जना स्मॉल फाइनैंस बैंक ने 500 बैंक शाखाओं की उपलब्धि हासिल की

देश भर में, जना स्मॉल फाइनैंस बैंक 500 बैंक शाखाओं एवं 100 से अधिक असेट सेंटरों/ आउटलेट्स में कार्यरत 15000 से अधिक कर्मचारियों के माध्यम से 40 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करता है।



बैंगलोर, जना स्मॉल फाइनैंस बैंक ने अमृथाहल्ली, बैंगलोर में अपनी 500वीं शाखा की ओपनिंग के साथ बैंक शाखाओं में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर ली है। बैंक अपने शेष असेट सेंटरों को बैंक शाखाओं में बदल देगा और मार्च 2021 तक इसकी 600 से अधिक बैंक शाखाएं होंगी। जना स्मॉल बैंक विभिन्न प्रोडक्ट्स जैसे शून्य शेष राशि बचत खाता, आकर्षक ब्याज़ दरों पर फिक्स्ड डिपॉज़िट, कॉलेटरल रहित ऋण एवं किफ़ायती होम लोन योजनाओं के साथ उन उपभोक्तााओं को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है जो आज भी बैंकिंग सेवाओं से वंचित हैं। अपने वादे ‘पैसे की कदर’ के अनुरूप जना बैंक उपभोक्ताओं की मेहनत की कमाई को महत्व देता है और देश भर में अपने विस्तार के लिए तैयार है।


इस अवसर पर अजय अग्रवाल, एमडी एवं सीईओ, जना स्मॉल फाइनैंस बैंक ने कहा, ‘‘कोविड के दौर में भी हमारे बैंकर्स के उत्साह के चलते हम नई बैंक शाखाएं खोल रहे हैं। इन सभी नई शाखाओं में डिजिटलीकृत वातावरण हैं और ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो बैंकिंग सेवाओं से वंचित समुदायों को अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं।’’ 500वीं शाखा के उद्घाटन केे अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मनीश सबरवाल, चेयमैन, टीमलीज़ सर्विसेज़ लिमिटेड तथा आरबीआई के केन्द्रीय बोर्ड के सदस्य ने कहा, ‘‘विकास एवं समृद्धि के लिए क्रेडिट विस्तार बेहद ज़रूरी है। देश में वित्तीय समावेशन की दृष्टि से मौजूद खामियों को दूर करने के लिए अपार अवसर हैं। हमें यह देखकर खुशी का अनुभव हो रहा है कि जना स्मॉल बैंक इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं बैंक को इसके विस्तजार, डिजिटलीकरण एवं भावी कार्यों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’


मुख्य अतिथि जोस जे. कट्टूर- रीजनल डायरेक्टर, रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, कर्नाटक ने कहा, ‘‘500 वीं बैंक शाखा के उद्घाटन के अवसर पर मैं जना स्मॉल फाइनैंस बैंक को बधाई देता हूं। मैं बैंक को प्रोत्साहित करूंगा कि वित्तीय समावेशन की दिशा में अपने इन प्रयासों को जारी रखें, जोकि कोविड के बाद के इस दौर में और भी अधिक प्रासंगिक है। यह देखकर अच्छा लगता है कि बैंक युवाओं को बैंकिंग पेशेवर बनाने के लिए प्रशिक्षण दे रहा है, साथ ही उन्हें देश के भीतरी क्षेत्रों में रोज़गार के अवसर भी उपलब्ध करा रहा है।’’


आने वाले समय में बैंक अन्य प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में नई पेशकश लाता रहेगा जैसे एमएसएमई ऋण, कृषि ऋण, व्यक्तिगत ऋण, किफ़ायती आवास ऋण, दोपहिया ऋण आदि जो उपभोक्ताओं की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा कर सकें। जना स्मॉल फाइनैंस बैंक लिमिटेड ने मार्च 2018 में अपना संचालन शुरू किया। वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंत तक कम से कम 22 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में 600 से अधिक शाखाएं कार्यरत होंगी, जिसके बाद इसके कई माइक्रो फाइनैंस स्टोर फ्रंट्स को बैंक शाखाओं में बदला जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ