जी-फेयर कोरिया एक्सपो 2020 का आयोजन 5 और 6 नवंबर को

वर्चुअल कोरिया सोर्सिंग फेयर 2020 (G-Fair) शुरू करने के लिए कोरियाई मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री ने ट्रेडइंडिया से हाथ मिलाया ट्रेडइंडिया के डिजिटल टेक्नोलॉजी-प्लेटफॉर्म पर जी-फेयर 2020 भारतीय एसएमई और एमएसएमईए को अपने कोरियाई समकक्षों से जुड़ने में मदद करेगा।



नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय समन्वय और व्यापार सहयोग का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के प्रमुख बी2बी ऑनलाइन मार्केटप्लेस में से एक ट्रेडइंडिया ने कोरियाई जी-फेयर 2020 के आयोजकों से हाथ मिलाया है। इस इवेंट का आयोजन दक्षिण कोरिया की ग्याओंगी-डू की प्रांतीय सरकार और ग्याओंगी बिजनेस एंड साइंस एक्सीलरेटर मिलकर कर रहे हैं। जी-फेयर- कोरिया सोर्सिंग फेयर के अब तब 11 संस्करण हो चुके हैं और यह 12वां संस्करण होगा। यह सबसे बड़ा एसएमओ एक्सपो है और दक्षिण कोरिया के ग्याओंगी प्रांत से निकले इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को प्रस्तुत करता है।


ट्रेडइंडिया अपने प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भारतीय स्मॉल-बिजनेस सेक्टर को लाभ पहुंचाने के लिए इस बहुप्रतीक्षित बिजनेस मेले के वर्चुअल ट्रांसमिशन की सुविधा प्रदान करेगा। यह न केवल भारतीय एसएमई और एमएसएमई को कोरियाई समकक्षों से जुड़ने और बातचीत करने में सक्षम करेगा, बल्कि भारत-चीन के संघर्ष की पृष्ठभूमि में भारत के लिए महत्वपूर्ण स्ट्रैटेजिक ग्लोबल बिजनेस पार्टनर के रूप में दक्षिण कोरिया के उभरने में भी मदद करेगा।


इस प्रतिष्ठित ट्रेड एक्जिबिशन में 120 से अधिक दक्षिण कोरियाई मैन्युफैक्चरर्स और सप्लायर्स शामिल होंगे,  जो इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडस्ट्रियल बिल्डिंग मटेरियल्स, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और किचनवेयर और ब्यूटी व वेलनेस जैसे विभिन्न वर्टिकल्स में 500+ प्रोडक्ट्स प्रस्तुत करेंगे। यह कार्यक्रम वाइब्रंट वर्चुअल इंटरफ़ेस के माध्यम से आयोजित होगा, जिसमें वर्चुअल बिजनेस माहौल में वन-टू-वन वीडियो मीटिंग, डिजिटल प्रोडक्ट डिस्प्ले भी शामिल होंगे। यह दोनों देशों के एक्जिबिटर्स और विजिटर्स को अपने घर / कार्यालयों में बैठे-बैठे इसमें शामिल होने और बातचीत करने का यूनिक प्लेटफार्म देने में सहायता करेगा।


कोरियाई बिजनेस कम्युनिटी और ट्रेडइंडिया के बीच यह टाई-अप वर्चुअल कार्यक्रम को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करेगा। कोविड के बाद के नए नॉर्मल में भारतीय एसएमई और एमएसएमई को बढ़ावा देने में यह सेमिनाल बिजनेस मेला मददगार साबित होगा। यह दोनों देशों के छोटे और मध्यम स्तर के उद्यमों को भारत व दक्षिण कोरिया के बीच फाइनल हुए सीईपीए ट्रेड एग्रीमेंट से ड्यूटी-फ्री इम्पोर्ट का लाभ प्राप्त करने में मदद करेगा। 


इस ट्रेड एक्सपो पर टिप्पणी करते हुए ट्रेडइंडिया के सीओओ श्री संदीप छेत्री ने कहा, “हम कोरियाई सरकार और ग्याओंगी बिजनेस एंड साइंस एक्सीलरेटर के साथ मिलकर जी-फेयर - कोरिया सोर्सिंग फेयर 2020 के आयोजन में मदद कर वाइब्रंट कोरियाई बिजनेस कम्युनिटी की मेजबानी करने में गर्व महसूस कर रहे हैं। बदलते वक्त के साक्षी के तौर पर यह कार्यक्रम हम अपने अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से संचालित करेंगे। यह द्विपक्षीय कारोबारी संगम दोनों देशों के एसएमई और एमएसएमई के लिए फायदेमंद साबित होगा।”  उन्होंने आगे कहा, “आपसी सहयोग और समन्वित प्रयासों से अपने कोरियाई समकक्षों के साथ पार्टनरशिप में भारतीय स्मॉल बिजनेस सेक्टर इस विकसित होते वैश्विक कारोबार में आवश्यक मूवमेंट प्राप्त करने में सक्षम होगा। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम दक्षिण कोरिया के लिए एशिया-पेसिफिक क्षेत्र में भारत के सबसे स्ट्रैटेजिक बिजनेस सहयोगी में से एक के रूप में उभरने का अद्भुत अवसर होगा।


इस आयोजन पर बात करते हुए ग्याओंगी-डू कोरिया की प्रांतीय सरकार के ग्याओंगी बिजनेस सेंटर (मुंबई) रिप्रेजेंटेटिव ऑफिस के रीजनल डायरेक्टर श्री जनेश नायर ने कहा, “इस व्यापार मेले का 12वां संस्करण अंतरराष्ट्रीय व्यापार संभावनाओं के नए अवसरों को मजबूती देने और संयुक्त उद्यम को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। हम अपने भारतीय सहयोगी ट्रेडइंडिया के आभारी हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में इस आयोजन के लिए अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म को प्रभावी ढंग से विकसित किया है। कोरियाई मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री ने विश्व स्तर पर अपनी श्रेष्ठता साबित की है और दोनों राष्ट्रों के समावेशी लाभ के लिए इस आशाजनक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए हम तत्पर हैं। हमारा देश भारतीय एसएमई और एमएसएमई क्षेत्र का महत्वपूर्ण बिजनेस सेंटर केंद्र बनने के आकर्षक अवसर से काफी उत्साहित है। समान भागीदारी और रिसोर्स-शेयरिंग के माध्यम से दोनों देश व्यापारिक ऊंचाइयों और उपलब्धियों को छूने को तैयार हैं।” जी-फेयर कोरिया एक्सपो 2020 का आयोजन 5 और 6 नवंबर को 9:00-17:00 (IST) GMT + 5:30 के बीच होगा।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ