लूट-पाट बढ़ती गई बापू तेरे बाद


सुषमा भंडारी


लूट-पाट बढ़ती गई 
बापू तेरे बाद।
हिंसा और झूठ अब 
होता क्यूं आबाद।।


किन्तु------


झूठ की आबादियाँ 
होती क्षण भंगूर ।
सत्य अटल हरदम रहा
झूठा होता चूर। ।


सत्य-अहिंसा आज भी
चले है अपने पाँव। 
झूठ झुलसता धूप में 
गाँव मिले न छाँव। ।


गांधी की तस्वीर पर
चढें सत्य के फूल।
सच्ची श्रद्धा है अगर
चुनें झूठ के शूल।।


सच्चाई की नाव ही
जाएगी भव पार।
शांत तूफाँ भी हुआ
सच की सुनी पुकार।।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन