मुकेश मीणा पिंकसिटी प्रेस क्लब के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित, 28 वर्षों में पहली बार निर्विरोध निर्वाचन

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार मुकेश मीणा को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। नाम वापसी की समय सीमा के बाद निर्वाचन अधिकारी संगीता प्रणवेन्द्र, बृहस्पति शर्मा और विकास शर्मा ने उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा और पद की शपथ दिलाई। 



पिंकसिटी प्रेस क्लब के इतिहास में इन चुनावों ने एक नया अध्याय जोड़ा है। 28 वर्ष में पहली बार निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। नामांकन के दौरान अध्यक्ष पद पर सिर्फ एक ही नामांकन मुकेश मीणा का प्राप्त हुआ था। सभी ने उन पर विश्वास जताया था। उनकी इस ऐतिहासिक विजय के बाद युवा पत्रकारों में खासा उत्साह देखा गया।


ऐसा भी पहली बार हुआ कि लगभग सभी पूर्व अध्यक्षों का साथ उन्हें मिला। एल.एल. शर्मा, ईशमधु तलवार, वीरेन्द्रसिंह राठौड़ और राधारमण शर्मा का सहयोग मुकेश मीणा को पूरी निर्वाचन प्रणाली के दौरान रहा। निर्वाचन प्रमाण पत्र ग्रहण करने के अवसर पर पूर्व अध्यक्ष एल.एल. शर्मा, नीरज मेहरा, पूर्व महासचिव रोशनलाल शर्मा, निवर्तमान संचालक मंडल के कानाराम कड़वा, रघुवीर जांगीड़, अनीता शर्मा सहित कई सदस्य मौजूद रहे और उन्हें बधाई दी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ