व्हर्लपूल का ऑल-इन-वन कन्वेक्शन माईक्रोवेव ओवन एक प्रोफेशनल की तरह कुक करें

नयी दिल्ली । दुनिया की अग्रणी किचन एवं लॉन्ड्री होम अप्लायंसेस कंपनी, व्हर्लपूल कॉर्पोरेशन की सब्सिडियरी, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया ने कन्वेक्शन माईक्रोवेव ओवन की ऑल-न्यू मैजीकुकप्रो श्रृंखला लॉन्च की है। ग्राहकों का काम आसान बनाने के लिए ये ऑल-इन-वन माईक्रोवेव आपको 7 कुकिंग मोड, मल्टी-हीट टेक्नॉलॉजी एवं अनेक बेहतरीन विशेषताओं के साथ एक प्रोफेशनल की भांति कुक करने में मदद करते हैं।



क्रिस्पिंग से लेकर बेकिंग तक, ड्राई रोस्टिंग से लेकर ग्रिलिंग तक, स्टीमिंग से लेकर जीरो ऑईल कुकिंग एवं ब्राउनिंग तक मैजीकुकप्रो श्रृंखला की उन्नत टेक्नॉलॉजी एवं केयर पर केंद्रित प्रस्तुतियां कुकिंग को सुविधाजनक, प्रभावशाली और सेहतमंद बनाती हैं। मल्टीहीट टेक्नॉलॉजीः व्हर्लपूल के माईक्रोवेव ओवन के साथ विभिन्न स्टाईल की कुकिंग का आनंद लीजिए। इसकी मल्टीहीट टेक्नॉलॉजी में हीट के 7 अलग-अलग मोड हैं,


जो आपको एक ही अप्लायंस में बेक, ग्रिल, शैलो फ्राई, स्टीम आदि करने में मदद करेंगे। जीरो ऑईल कुकिंग के साथ बेफिक्र होकर खाएं: अपने पसंदीदा व्यंजन जीरो ऑईल में बनाकर अपनी सेहत की चिंता छोड़ दें। 230 डिग्री तक तंदूर हीटरः अपनी पसंदीदा तंदूरी रेसिपी सुगमता से बनाएं। 300 तक ऑटो कुक मेन्यूः प्रि-प्रोग्राम्ड मेन्यू द्वारा अपने घर बैठे अनेक विदेशी व्यंजनों का आनंद लें।


 केजी सिंह,वाईस प्रेसिडेंट-मार्केटिंग,व्हर्लपूल ऑफ इंडिया ने कहा,‘व्हर्लपूल में हम ग्राहकों की निरंतर विकसित होती मांग और बदलती जीवनशैली के साथ चलने में यकीन रखते हैं। आज के युग में आत्मनिर्भर घर बनाने का रूझान बढ़ रहा है और ग्राहक आत्मविश्वास के साथ अपने निर्णय ले रहे हैं। कोविड-19 के बाद माईक्रोवेव की श्रेणी ने दहाई के आंकड़े में वृद्धि की है और कन्वेक्शन की श्रेणी इस सेगमेंट में 70 प्रतिशत के हिस्से के साथ उद्योग में अपना वर्चस्व बनाए हुए है। हमारे कन्वेक्शन पोर्टफोलियो में मैजिककुकप्रो में 7 कुकिंग मोड और 300 तक रेसिपी हैं, जो आपके व्यंजनों को आसानी व प्रोफेशनल तरीके से बनाने में मदद करेंगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ