130 करोड़ हिंदुस्तानियों का मान पूरी दुनिया में प्रदाशित करता है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस:- स्वामी विक्रमादित्य

० इरफ़ान राही ० 

नई दिल्ली-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के भव्य आयोजन में विवेकानंद योग आश्रम दिल्ली के संस्थापक डॉक्टर स्वामी विक्रम आदित्य ने 130 करोड़ भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा के योग सिर्फ 130 करोड़ हिंदुस्तानियों को आपस में जोड़ता ही नहीं बल्कि इनकी एकता अखंडता और मान को पूरे विश्व पटल पर प्रस्तुत करता है आज भारत सरकार के आयुष मंत्रालय व प्रधानमंत्री के साथ मिलकर हम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस स्वास्थ्य,शक्ति और एकता की डोर में ओतप्रोत होकर बना रहे हैं ।
इस कार्यक्रम में राज्यसभा के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने आह्वान करते हुए कहा के योग के अर्थ हैं जोड़ इसलिए आज 130 करोड़ भारतीयों का जोड़ है यानी योग दिवस है जिसे पूरा विश्व बहुत ही तन्मयता के साथ मना रहा है यह भारत देश की संस्कृति और एकता अखंडता का बहुत बड़ा प्रतीक है जिसे हम सबको मिलकर एकता और अखंडता के साथ मनाना चाहिए और विश्व को गांधी के देश की छवि प्रदर्शित करनी चाहिए। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ फ़हीम बेग ने अपनी बात रखते हुए कहा योग किसी धर्म किसी जाति से ताल्लुक नहीं रखता यह 130 करोड़ हिंदुस्तानियों के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक एक्सरसाइज है जिसे हम सब को करना चाहिए और मैंने खुद इसको करके अपनी जिंदगी में बदलाव किया है और इस्लाम धर्म भी इंसान को चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए अनेकों वर्जिश और खेलों के लिए प्रोत्साहित करता है

 इसलिए हमें स्वस्थ रहने के लिए किसी भी प्रकार की वर्जिश, योगा व खेलकूद जरूर करना चाहिए जिससे हम स्वस्थ रहेंगे हमारा परिवार स्वस्थ रहेगा और हमारा देश स्वस्थ रहेगा और तरक्की करेगा।कार्यक्रम में विवेकानंद योगाश्रम की ओर से डॉ सुधांशु त्रिवेदी,एमएस बिट्टा डॉक्टर फ़हीम बेग, शाहदरा डीसीपी अन्य गणमान्य व्यक्तियों का पुष्पों द्वारा स्वागत किया गया साथ ही आश्रम की तरफ से मोमेंटो भी प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस, डीडीए ,अन्य विभागों, संस्थाओं व हज़ारों की संख्या में आम नागरिकों ने सहभागिता निभाते हुए योग दिवस को स्वस्थ,सशक्त और शांति के रूप में मनाया और विश्व को भारत देश की तरफ से शांति संदेश दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेकानंद योग आश्रम के योग गुरुओं, साध्वियों, कार्यकर्ताओं ,अखलाक अहमद,हाजी कमरुद्दीन आदि ने पूर्ण योगदान दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर