बाल अधिकार संरक्षण एवं बालिका सशक्तिकरण पर लिखी कथाओं के संग्रह "उजाले की ओर" पुस्तक का विमोचन
जयपुर -राज्य के शिक्षा एवं कला सांस्कृतिक मंत्री बीडी कल्ला, यूनिसेफ राजस्थान की प्रमुख इसाबेल बर्डन ने जवाहर कला केंद्र में "उजाले की ओर" पुस्तक का विमोचन किया| लोक संवाद संस्थान, राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंचार केंद्र और यूनिसेफ के संयुक्त उपक्रम के तहत पुस्तक प्रकाशित की गई |
कोविड-19 के विशेष संदर्भ में जनसंचार केंद्र के चयनित विद्यार्थियों ने बाल अधिकार एवं बालिका सशक्तिकरण पर लिखी कथाओं का संकलन है| कथाओं का विस्तृत विश्लेषण जानी मानी मीडिया विशेषज्ञ और परामर्शदाता अपर्णा वेश ने किया| पुस्तक के संपादक डॉ डीपी अग्रवालव कल्याण सिंह कोठारी है|
जन संचार केंद्र के विद्यार्थियों की क्षमता को विकसित करने के लिए वरिष्ठ मीडिया मेंटर का सहयोग प्रदान किया गया |मीडिया विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव भानावत, वरिष्ठ अनुभवी पत्रकार राजेंद्र बोरा एवं संपादक तरुण शर्मा ने इस परियोजना में सहयोग प्रदान किया| पुस्तक विमोचन के अवसर पर रिटायर्ड आईएएस एसएस बिस्सा, यूनिसेफ के समप्रेक्षक विशेषज्ञ अंकुर सिंह, लोक संवाद संस्थान के प्रधान के बी कोठारी, सचिव कल्याण सिंह कोठारी, सुधीर कांसलीवाल, पुरुषोत्तम दिवाकर उपस्थित थे|
टिप्पणियाँ