सहज संभव NGO के तत्वावधान में नशामुक्ति प्रतिज्ञा का आयोजन

० संवाददाता द्वारा ० 

नयी दिल्ली -सहज संभव NGO के तत्वावधान में नशामुक्ति प्रतिज्ञा का आयोजन " सहज संभव " केन्द्र द्वारका पटेल गार्डन में हुआ। कार्यक्रम व NGO की अध्यक्षा रेखा झींगन के साथ लेखिका सुषमा भंडारी, सामजिक कार्यकर्तारवि कुमार, सूरज एवं योग शिक्षक संजय जी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। रेखा झींगन के साथ साथ सभी मेहमानों नें अपना अपना वक्तव्य दिया। केन्द्र में उपस्थित नशा पीड़ितों नें प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत की व मोमबती जलाकर नशा न करने की शपथ ली। कार्यक्रम का समापन रेखा के 
धन्यवाद से हुआ।

दोहे
करे मूलत: नाश ही, है मदिरा बेकार।
अंत करे ये जीव का, मिट जाये संसार।।

बुद्धि हरे विवेक भी, हर ले स्वाभिमान।
नेक बात लागे बुरी,छिन जाये मुस्कान।। 

कर्म - कुकर्म के भेद से करे नशा ही दूर ।
खाली करे दिमाग को, कर देता मजबूर।।

मदिरा रिश्तों को करे,दूर बहुत ही दूर।
खुशियाँ बदलें रास्ता सिर जब चढ़े सुरूर।। 

० सुषमा भंडारी  ० 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"