जीएससीएम और डीईएम में 1 वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए के लिए आवेदन आमंत्रित

० संवाददाता द्वारा ० 

उदयपुर - इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उदयपुर (आईआईएम उदयपुर) ने ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट (जीएससीएम) और डिजिटल एंटरप्राइज मैनेजमेंट (डीईएम) में अपने 1 वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। किसी भी विषय में स्नातकों के लिए, किसी भी क्षेत्र में न्यूनतम 3 वर्ष के अनुभव के साथ प्रवेश खुले हैं। जीएससीएम पाठ्यक्रम में मैनेजमेंट फंडामेंटल्स संबंधी बुनियादी बातों के साथ ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट के बारे में गहन विशेषज्ञता प्रदान करने का प्रयास किया जाता है, जबकि डीईएम पाठ्यक्रम में डिजिटल सिस्टम के प्रबंधन और डेटा-संचालित निर्णय लेने और डिजिटल प्रक्रिया में जटिल और विविध पहल करने के लिए उनका उपयोग करने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।

पूरी तरह से आवासीय इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश जीमैट/जीआरई/कैट परीक्षाओं पर आधारित होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और तीन से अधिक वर्षों के कार्य अनुभव की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम आम तौर पर पहले वर्ष के अप्रैल में शुरू होता है और अगले वर्ष के मार्च में समाप्त होता है। इन पाठ्यक्रमों के पिछले बैचों को इंडस्ट्री की ओर से शानदार रेस्पॉन्स मिला है और अनेक प्रमुख कंपनियों की ओर से संस्थान के छात्रों को प्लेसमेंट हासिल हुआ है। कार्यक्रम के अंतिम बैच में पाठ्यक्रम के समापन से 2 महीने पहले 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हुए।

कॉरपोरेट्स, सार्वजनिक क्षेत्र और सरकारी एजेंसियों को इन पाठ्यक्रमों में अपने कर्मचारियों को प्रायोजित करने के लिए भी आमंत्रित किया जा रहा है। जीएससीएम बैच के वर्तमान बैच में 4 छात्र भारतीय नौसेना द्वारा प्रायोजित हैं और कार्यक्रम के समापन पर वापस नौसेना में चले जाएंगे। टेक महिंद्रा में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और हैड-कंसल्टिंग एंड डिजिटल सर्विसेज और डीईएम पाठ्यक्रम के सलाहकार बोर्ड की सदस्य सुश्री पद्मा पार्थसारथी ने ने ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट (जीएससीएम) और डिजिटल एंटरप्राइज मैनेजमेंट (डीईएम) पाठ्यक्रमों की खूबियों की चर्चा करते हुए कहा, ‘‘इन कार्यक्रमों का उद्देश्य भविष्य के बिजनेस लीडर्स को विकसित करना है जो दुनियाभर में आपूर्ति श्रृंखला और डिजिटल अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से संचालित करेंगे। छात्र केस स्टडीज, सिमुलेशन, फ्रेमवर्क बिजनेस टूल्स, ग्लोबल माइंड-सेट और इंटरपर्सनल स्किल्स के माध्यम से शिक्षाविदों और उद्योग के दिग्गज लोगों से सीखेंगे। ये ऐसे विशेषज्ञ हैं जो उन्हें उभरती प्रतिस्पर्धी दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करेंगे।’’

एक्सेंचर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में सीनियर मैनेजर, टेक स्ट्रैटेजी एंड टेक एडवाइजरी और डीईएम पाठ्यक्रम के सलाहकार बोर्ड की सदस्य श्रीमती महिमा बी ग्रोवर ने महिला उम्मीदवारों पर विशेष ध्यान देने पर जोर देते हुए कहा, ‘‘हम इन पाठ्यक्रमों के लिए पेशेवरों का विशेष रूप से महिलाओं का उत्साहपूर्वक स्वागत करने के लिए तैयार हैं। विविधता के रूपों में हमारे लिए लैंगिक विविधता सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए, प्रत्येक पाठ्यक्रम में 50 प्रतिशत सीटें महिला छात्रों के साथ पूरी करने की उम्मीद कर रहे हैं। इन क्षेत्रों में करियर के बेहतरीन अवसर हैं, जिनमें अधिकतम अवसर कंसल्टिंग से संबंधित हैं। इसके अलावा, एनालिटिक्स, ऑपरेशंस, इन्फॉर्मेशन टैक्नोलॉजी, सेल्स और मार्केटिंग और प्रोडक्ट और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के क्षेत्रों में भी अनेक अवसर उपलब्ध होते हैं। तेजी से बदलते बाजार में हम एक कॉर्पाेरेट आवश्यकता के रूप में लैंगिक तौर पर संतुलित कार्यबल और एक साझा दायित्व में विश्वास करते हैं।’’

मैनहट्टन एसोसिएट्स में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और जनरल मैनेजर और जीएससीएम पाठ्यक्रम के सलाहकार बोर्ड की सदस्य सुश्री उषाश्री तिरुमाला ने पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा, ‘‘ये पाठ्यक्रम प्रतिभागियों को मैनेजमेंट से संबंधित सिद्धांतों और इससे जुड़े क्षेत्रों में एक मजबूत बुनियाद प्रदान करते हैं। साथ ही, उन्हें इस तरह तैयार करते हैं कि वे जिम्मेदारियों संभाल सकें और लीडरशिप रोल में अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए तैयार रहें। दो इलेक्टिव पाठ्यक्रमों के साथ ये कार्यक्रम वर्ष भर में ट्राइमेस्टर-आधारित होते हैं। दो इलेक्टिव पाठ्यक्रम 30 से अधिक पाठ्यक्रमों की सूची से चुने जाते हैं, जिसमें प्रबंधन के सामान्य विषयों के साथ-साथ सप्लाई चेन और डिजिटल विशेषज्ञता को कवर किया जाता है। छात्र उन प्रोेजेक्ट्स पर भी काम करेंगे, जिनमें व्यावसायिक समस्याओं को हल करने के लिए टैक्नोलॉजी, डेटा और विषय ज्ञान का उपयोग करना शामिल है। ये पाठ्यक्रम बिजनेस कंसल्टिंग, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी, मैन्यूफेक्चरिंग, रिटेल और आईटी फर्मों सहित विभिन्न उद्योगों में नौकरियां हासिल करने का एक शानदार अवसर प्रदान करते हैं।’’

इंडस्ट्री-एकेडेमिया नॉलेज ट्रांसफर

आईआईएमयू का एकेडेमिक एडवाइजरी बोर्ड इन कार्यक्रमों को तैयार करता है। बोर्ड में इंफोसिस, डेल्हीवरी, क्विकर और इंफो एज इंडिया सहित देश में सफल कंपनियों के अत्यधिक अनुभवी और संस्थापक शामिल हैं। बोर्ड रणनीतिक पहल और विकास योजनाओं के बारे में विद्यार्थियों को गहन जानकारी प्रदान करते हुए सप्लाई चेन मैनेजमेंट और डिजिटल एंटरप्राइज डोमेन में ऐसे प्रबंधक तैयार करने में मदद करता है, जो वर्तमान दौर के साथ-साथ आने वाले कल की दुनिया में भी अपनी प्रतिभा की धाक जमा सके।

पात्रता संबंधी मापदंड
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या समकक्ष के साथ स्नातक
2019 या उसके बाद के मान्य जीमैट/जीआरई स्कोर या कैट टेस्ट के स्कोर 28 फरवरी, 2023 तक न्यूनतम पूर्णकालिक 36 महीने का अनुभव आवेदन पत्र भरने के बाद चयन प्रक्रिया आवेदकों को पात्रता मानदंड के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है और दूसरे दौर के लिए बुलाया जाता है। इस दौराान व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से स्क्रीनिंग की जाती है। उम्मीदवार के समग्र शैक्षणिक प्रोफाइल, कार्य अनुभव, जीमैट/जीआरई/कैट में स्कोर और व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर ऑफर ऑफ एडमिशन दिया जाता है।

ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट (जीएससीएम) और डिजिटल एंटरप्राइज मैनेजमेंट (डीईएम) में 1 वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए 2023-24 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां- Application Cycle 1 Cycle 2 Cycle 3 Cycle 4 Cycle  Online application starts July 18, 2022 August 23, 2022 October 7, 2022 November 22, 2022 January 13, 2023 Online application ends August 22, 2022 October 6,2022 November 21, 2022 January 12, 2023 February 02, 2023 Announcement of results September 06, 2022 October 21, 2022 December 6, 2022 January 31, 2023 February 16, 2023

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर