श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन पटपड़ गंज में


० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली -विश्व संकीर्तन दिवस एवं रथ यात्रा (पुरी) के उपलक्ष में Pure Bhakti Yoga I.P. Extension family के द्वारा उनके गुरुदेव श्रील भक्तिवेदांत नारायण गोस्वामी महाराज के अनुगत्य में, भव्य श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन पटपड़गंज में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ किया गया । यात्रा का प्रारंभ आम्रपाली मंदिर में कथा और कीर्तन के साथ हुआ और सुख सागर में समापन हुआ,जिसमें 400 से अधिक भक्तों ने भाग लिया और 100 से भी ज्यादा व्यंजनों का श्री जगन्नाथ जी को भोग लगाया गया । रथ यात्रा के मार्ग पर विभिन्न सोसाइटियों ने श्री जगन्नाथ का स्वागत किया । इसके सफल आयोजन में एडवोकेट ध्रुव गुप्ता , आम्रपाली निवासी श प्रमोद गुप्ता , सुख सागर निवासी हरीश कुमार वर्मा , मधु विहार पुलिस अधिकारी एवं अन्य सदस्यों का मुख्य सहयोग रहा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"