भोजपुरी फ़िल्म "दीवाना तू या मैं"की शूटिंग 15 सितंबर से शुरू होगी

० संत कुमार गोस्वामी ० 

लखनऊ -भोजपुरी फ़िल्म "दीवाना तू या मैं"की शूटिंग 15 सितंबर से शुरू होगी सिद्धार्थनगर उतर प्रदेश में बनाने जा रही भोजपुरी फ़िल्म दीवाना तू या मैं की ऑडिशन 21 अगस्त से 5 सितंबर तक की गई है । यह फिल्म इंदु चंद्रा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनेगी । एक्टर विमल पांडे एक्ट्रेस निशा सिंह ,पल्लवी गिरि है लव स्टोरी फ़िल्म है अन्य कलाकार मनोज टाइगर , जयतिलक सिंह , आरके गोस्वामी , नीलम पांडे इस फिल्म में काम करेगे । चयन टीम द्वारा और कलाकारों के लिए ऑडिशन के द्वारा किया जाना है शीघ्र संपर्क कर ऑडिशन में भाग ले सकते है ।

फ़िल्म की शूटिंग सिद्धार्थ नगर लखनऊ में की जाएगी इस फिल्म के डायरेक्टर बृजेश पाठक से इनके से बातचीत हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा इच्छुक कलाकार संपर्क कर सकते हैं फिल्म मनोरंजन से भरपूर एक लव स्टोरी पर आधारित है दर्शकों को काफी यह फिल्म पसंद की जाएगी । बहुचर्चित फिल्म एक्टर आरके गोस्वामी की भी अहम भूमिका इस फिल्म में देखी जाएगी । भोजपुरी फिल्म के बहुचर्चित कलाकार मनोज सिंह टाइगर भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। एक्टर विपुल पांडे कई भोजपुरी फिल्म में अभिनय इनके द्वारा की गई है ।कामेडी , सस्पेंस से भरपूर फिल्म बन रही है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"