हरेली तिहार के उपलक्ष्य में प्रतियोगिता आयोजित

० योगेश भट्ट ० 

देहरादून -नूतन उच्च0 माध्य0 विद्यालय धमतरी मे हरेली हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। नूतन उच्च0 माध्य0 विद्यालय धमतरी में हरेली तिहार के उपलक्ष्य में स्कूल के प्रागण में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित किया गया । जिसमे गेड़ी दौड़ चित्रकला, नृत्य एवं गीत शामिल किया गया । प्राचार्य आर0 के0 साहू के द्वारा विद्यालय में हरेली तिहार के महत्व छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक विरासत के सम्बन्ध में छात्र- छा़त्राओं को संबोधित कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया।
01 गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता:- में भूपेन्द्र सोनकर प्रथम ,ऋिशभ साहू द्वितीय तथा तन्मय बजारे तृतीय स्थान प्राप्त किया।02 चित्रकला प्रतियोगिता:-माध्यमिक विभाग से प्रिया कौषिक प्रथम ,यामिनी मण्डावी द्वितीय ,सूर्या पटेल तृतीय स्थान प्राप्त किया।हाई एवं हायर सेके0 में गीताजंली कष्यप प्रथम, भूमि निर्मलकर द्वितीय, धनष्याम सोनकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 03 गायन प्रतियोगिता:-मानसी सोनकर प्रथम, नर्मदा यादव द्वितीय, पलक और पायल तृतीय स्थान प्राप्त किया। 04 नृत्य प्रतियोगिता:- सामुहिक नृत्य के माध्यम से हिना साहू एवं सुनीधी निर्मलकर ने भाग लिया ।प्राचार्य आर0 के 0 साहू के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन का घोशणा किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के षिक्षक एस0सी0ख्रिश्टी, जी0शर्मा , एस0साहू एस0रमजानी , मुकेष यादव, अभिशेक सोनी, अभिशेक षिन्दे,  कमल किषोर यादव, योगेन्द्र साहू श्रीमती एस0 घोरपड़े,श्रीमती एन0गोस्वामी , श्रीमती पी0 साहू श्रीमती आर0साहू कु0हिना देवांगन कु दिव्या देवांगन भरतराम धुव  मोहन लाल प्रजापति उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर