नसीरपुर द्वारका में मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव
नई दिल्ली - पश्चिमी दिल्ली के नसीरपुर द्वारका पॉकेट नंबर 8 में आरडब्ल्यूए के संयोजन में आज़ादी के अमृत महोत्सव 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशाल ध्वजारोहण तथा शानदार समारोह का आयोजन किया गया । ध्वजारोहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में हाल ही में यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले मासूम रज़ा ख़ान में शिरकत की । इस मौके पर पत्रकार इरफान राही सैदपुरी सैफी ने अपने वालिद मरहूम रशीद सैपुरी सैफी की याद में उनके नाम से सम्मान दिए जिसमें यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले होनहार नौजवान मासूम रजा खान,मौलाना जमील कासमी ,समाजसेवी रियाज अहमद अंसारी को शील्ड व किताबें दे कर सम्मानित किया गया।
समारोह का आयोजन आर डब्ल्यू ए और सैफी उर्दू सेंटर ने किया जिसमें क्षेत्रीय निवासियों और समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।प्रोग्राम का संयोजन द्वारका विधानसभा के खाद्य विभाग के विजिलेंस कमेटी के मेंबर और समाजसेवी रियाज अहमद अंसारी और दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग मुस्लिम में एडवाइजरी कमेटी के मेंबर, अमन कमेटी थाना सागर पुर के सदस्य व सोशल एक्टिविस्ट पत्रकार इरफान राही सैदपुरी सैफ़ी ने किया। इस मौके पर लोगों ने देशभक्ति से प्रेरित एकता भाईचारा अमन और देश की एकता अखंडता की बात बताई और देश के 75 में स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव की मुबारकबाद पेश की। सैफी उर्दू सेंटर मदीना मस्जिद मदरसा निजामिया फैजल रसूल और सीरत दीनीयात मकतब के बच्चों व स्कूली बच्चों ने देश भक्ति गीत , नज़म और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। डीडीए पॉकेट नंबर 8 में सैफी उर्दू सेंटर के उर्दू अकादमी दिल्ली द्वारा संचालित उर्दू साक्षरता केंद्र के सभी सफल बच्चों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया .
मौलाना शम्स तबरेज ,मौलाना गुलाम रसूल, सलीम उस्ताद हसन अखाड़ा ,जरीफ खान नेताजी, शमशाद भाई, पप्पू रियाज अहमद ,सलीम मलिक ,आईपीएस मासूम रजा खान उनकी पत्नी उरूसा अंसारी, सलीम अहमद ,इश्तियाक अहमद गुड्डू, हाजी यूसुफ , मोहम्मद युसूफ,अजीज ,मोहम्मद रियाज ,अनवार अहमद, बाबू भाई ,हाजी मोहम्मद जुबेर, हाजी ,अब्दुल हनीफ, हाजी मुख्तार अंसारी, युवा नेता चांद मियां उस्मानी , नबी हसन ,शरीफ भाई ,इमरान ,मकसूद कुरेशी, ठेकेदार, भरत पाल, आदिल भाई ,इस्माइल भाई ,इसराइल भाई जियाउल हक ,मोहम्मद कासिम ,नईम अहमद ,
अशफाक भाई ,बाबू खान ,जफर खान ,बब्बन शेख ,मोहम्मद आरिफ ,सुल्तान, शमसुद्दीन ,सुभाष ,सोनेलाल, अजय ,उदयवीर ,अशोक, कमरुद्दीन उस्मान शौकीन सैफी,ख़लीलउद्दीन, गयासुद्दीन ,इमरान ,डॉक्टर सादिक डॉ आसिफ इदरीसी, डॉ जाकिर आलम ,मास्टर बख्तियार ,तस्लीम अंसारी सीआईडी ,अजीज ,नदीम ,नजीर ,नईम अहमद ,सोनू ,आमीन, शादाब सैफी , मेहराजुद्दीन ,रूमी ,सानिया सैफी, जास्मिन, सादिक,
टिप्पणियाँ