कानपुर के रावतपुर में डायरिया से दर्जनों बीमार , एक की मौत
कानपुर I यहां महानगर के अति संवेदनशील इलाके रावतपुर को डायरिया ने अपनी चपेट में ले लिया है ,जिसके फलस्वरूप दर्जनों लोग बीमार पड़ गए हैं जबकि एक युवक की मौत हो चुकी है । घटना से इलाके लोगों में रोष व्याप्त है और उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है | इस बीच जिलाधिकारी ने भी मौके पर पहुंच कर आवश्यक आदेश निर्देश दिए हैं |
जानकारी के मुताबिक रावतपुर गांव में शुक्रवार को डायरिया फैलने से एक युवक की मौत हो गई। बच्चों सहित 50 से ज्यादा लोग बीमार हैं। सार्वजनिक सबमर्सिबल पंप का पानी संक्रमित होने और इस वजह से डायरिया फैलने की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यहां पर स्वास्थ्य शिविर लगवाया। 50 मरीजों को दवाएं दी गईं। घर-घर क्लोरीन की गोलियां बांटी गईं। बाल रोग चिकित्सालय में भी डायरिया, निमोनिया, मैनिनजाइटिस, बुखार से पीड़ित बच्चे भर्ती हुए हैं |
जानकारी के मुताबिक रावतपुर गांव में शुक्रवार को डायरिया फैलने से एक युवक की मौत हो गई। बच्चों सहित 50 से ज्यादा लोग बीमार हैं। सार्वजनिक सबमर्सिबल पंप का पानी संक्रमित होने और इस वजह से डायरिया फैलने की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यहां पर स्वास्थ्य शिविर लगवाया। 50 मरीजों को दवाएं दी गईं। घर-घर क्लोरीन की गोलियां बांटी गईं। बाल रोग चिकित्सालय में भी डायरिया, निमोनिया, मैनिनजाइटिस, बुखार से पीड़ित बच्चे भर्ती हुए हैं |
क्षेत्रीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिकरावतपुर गांव में 18 अगस्त से ही कई लोगों को दस्त होने लगे थे। इसी क्षेत्र में रहने वाले विनय (35) की सुबह हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में हैलट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक रंजन मौके पर पहुंचे। सीएमओ ने डायरिया से मृत्यु और कई अन्य के बीमार होने की पुष्टि की है |
यहां पर बताया गया कि गाजिया के कल के मुन्ना नाम के युवक की मौत हो गई जिससे लोगों में रोष व्याप्त है । वहीं दूसरी ओर प्रशासन का कहना है कि इलाज के लिए सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं | सूचना पर आज जिलाधिकारी ने भी वहां का दौरा किया है और आवश्यक आदेश निर्देश भी दिए हैं |
यहां पर बताया गया कि गाजिया के कल के मुन्ना नाम के युवक की मौत हो गई जिससे लोगों में रोष व्याप्त है । वहीं दूसरी ओर प्रशासन का कहना है कि इलाज के लिए सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं | सूचना पर आज जिलाधिकारी ने भी वहां का दौरा किया है और आवश्यक आदेश निर्देश भी दिए हैं |
टिप्पणियाँ