वी. के. सिंह, निदेशक (कार्मिक), पावरग्रिड को डॉक्टरेट की मानद उपाधि
अपने 38 वर्षों के लम्बे करियर में यूएस बेस्ड एमएनसी, एनएचपीसी एवं पावरग्रिड में विभिन्न स्तरों पर काम करते हुए उन्होंने मानव संसाधन के सभी पहलुओं - समामेलन, टर्नअराउंड, कल्चर बिल्डिंग, क्षमता निर्माण जैसी प्रमुख परियोजनाओं का संचालन किया है। लर्निंग एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में उन्होंने अनेकों प्रतिष्ठित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ काम किया है. उन्होंने अफ्रीका, सार्क, सेंट्रल एशिया के विकासशील देशों के लिए मानव संसाधन विकास के अनेकों कार्यक्रमों की परिकल्पना एवं संचालन किया है। आज श्री वी. के. सिंह की गणना विश्व के सर्वश्रेष्ठ एच आर प्रोफेशनल्स में होती है। सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय से बी. कॉम और जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विसेज से मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट हैं।
टिप्पणियाँ