जिन्होंने की भारत के स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में भाग लिया

० पवन मैठाणी ० 
देश ने अपनी आजादी की 75वीं वर्ष गांठ मनायी। जिसमें देश के स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण किया गया। मेरा मानना है कि इन सबके अतिरिक्त भी ऐसे भी हजारों गुमनाम नाम थे जिन्होंने की भारत के स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में भाग लिया। दूर-दराज के गांवों में होने से उनका नाम इतिहास आने से रह गया। जिनमें से बहुत सारे नाम आपके गांव व आपके क्षेत्र के ही होंगे। जिन्हें आप भली भांति परिचित होंगे। इस अवसर पर हमें अपने क्षेत्र व गांव के उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण करना चाहिए। +

हमारे पहाड़ में ऐसे अनेकों महामना मदनमोहन मालवीय जैसे व्यक्तित्व हुए हैं जिन्होंने की गढवाल में शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु विद्यालय खोले ही नहीं अपने खर्चे पर उनका संचालन सफल संचालन भी किया। अपनी नयी पीढ़ी को ऐसी महान विभूतियों के नाम से अवगत कराने हेतु हम सभी को अपने गांव का इतिहास लिखना चाहिए। जैसे मर्जी हो पर लिखें जरूर। ऐसा ही एक छोटा सा प्रयास मैंने अपने गांव की एक महान विभूति के बारे लिखकर किया है। इससे पूर्व मैंने अपने गांव के तमाम शिक्षकों का शिक्षा में योगदान व उसके बाद अपने गांव की उन सभी मातृ-शक्तियों पर लेख लिखा था जो कि आज किसी ने किसी रूप में नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर