क़ब्रिस्तान वेलफेयर एसोसिएशन डाबड़ी की मोहर्रम व ताज़िया कमेटियों के साथ मीटिंग
नयी दिल्ली- डाबड़ी कब्रिस्तान वेलफेयर एसोसिएशन के अंतर्गत कब्रिस्तान के हॉल में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें द्वारका विधानसभा से सागरपुर, दुर्गा पार्क, नसीरपुर डीडीए पॉकेट 8, डाबड़ी, सीतापुरी ,महावीर एनक्लेव और मधु विहार की ताज़िया कमेटियों को आमंत्रित किया गया । जिसमें हुसैनी कमेटी, हसन अखाड़ा,मोहर्रम वेलफेयर सोसाइटी, ताजिया कमेटी, मोहर्रम अंजुमन इंतजामियां के पदाधिकारी व उस्ताद मोहतरम ने शिरकत की। मीटिंग की सदारत डाबरी *कब्रिस्तान वेलफेयर एसोसिएशन* के सदर मोहम्मद इक़बाल साहब ने की और संचालन (प्रधान) अहमद अली अंसारी ने किया।
डाबड़ी कर्बला के मैनेजमेंट का चार्ज ज़फ़र ख़ान साहब को सौंपा गया उन्हीं के डायरेक्शन में कर्बला की साफ़ सफ़ाई और टेंट वगै़रह तथा पानी का इंतज़ाम किया जाएगा। मीटिंग में सभी लोगों ने अपनी अपनी राय पेश की जिसमें सर्वसम्मति से तय पाया कि मोहर्रम के मौके पर डाबड़ी कर्बला में डाबड़ी *कब्रिस्तान वेलफेयर एसोसिएशन* की पूरी कमेटी के अंतर्गत ही सारा इंतज़ाम किया जाएगा जैसे आसपास से आने वाले सभी ताज़ियों को दफ़नाने का पूरा इंतज़ाम और सभी अकीदतमंदों के लिए पानी की छबील भी लगाई जाएगी, स्टेज बनाया जाएगा और टेंट लगाया जाएगा। अखाड़ा खेलने वालों का मुकाबला कराया जाएगा वहीं अच्छा प्रदर्शन करने वालों का सम्मानित भी किया जाएगा।
एसोसिएशन के सदर मोहम्मद इकबाल ने कहा कि डाबड़ी क़ब्रिस्तान के सामने ही डाबड़ी कर्बला ज़मीन है जिसमें आस-पास के क्षेत्र के मुसलमान मुहर्रम के मौक़े पर अपना ताज़िया लाते हैं और बड़े ही अदबो ऐहतराम से वहीं दफनाते हैं यहाँ लगभग 30 वर्षों से द्वारका विधानसभा, पालम विधानसभा , और जनकपुरी विधानसभा से उत्ताम नगर विधानसभा, सागरपुर ,नसीरपुर, दुर्गा पार्क, डाबड़ी, सीतापुरी, उत्तम नगर, प्रताप गार्डन, भगवती विहार,महावीर इन्क्लेव पार्ट-1,2,3, विजय एनक्लेव ,मधु विहार आदि क्षेत्रों से ताज़िया दफनाने लोग आते हैं।
मीटिंग में सदर मोहम्मद इकबाल,नायब सदर अहमद अली अंसारी , शौक़त अली, सुल्तान अंसारी, मो० महफ़ूज (पप्पू भाई) सुल्तान कादरी ,मोहम्मद आरिफ, रफीक अहमद, युवा नेता मोहम्मद सोहेल खान, (पत्रकार) इरफान सैफी राही , उस्ताद सलीम भाई होटल वाले हसन अखाड़ा, रियाज़ अहमद, अयाज़ अहमद, अब्दुल ग़फूर , ज़हीर अंसारी, जमील खान, तय्यब अली ,कयामुद्दीन, सोनू ,मोनू आदि ने शिरकत की।
एसोसिएशन के सदर मोहम्मद इकबाल ने कहा कि डाबड़ी क़ब्रिस्तान के सामने ही डाबड़ी कर्बला ज़मीन है जिसमें आस-पास के क्षेत्र के मुसलमान मुहर्रम के मौक़े पर अपना ताज़िया लाते हैं और बड़े ही अदबो ऐहतराम से वहीं दफनाते हैं यहाँ लगभग 30 वर्षों से द्वारका विधानसभा, पालम विधानसभा , और जनकपुरी विधानसभा से उत्ताम नगर विधानसभा, सागरपुर ,नसीरपुर, दुर्गा पार्क, डाबड़ी, सीतापुरी, उत्तम नगर, प्रताप गार्डन, भगवती विहार,महावीर इन्क्लेव पार्ट-1,2,3, विजय एनक्लेव ,मधु विहार आदि क्षेत्रों से ताज़िया दफनाने लोग आते हैं।
मीटिंग में सदर मोहम्मद इकबाल,नायब सदर अहमद अली अंसारी , शौक़त अली, सुल्तान अंसारी, मो० महफ़ूज (पप्पू भाई) सुल्तान कादरी ,मोहम्मद आरिफ, रफीक अहमद, युवा नेता मोहम्मद सोहेल खान, (पत्रकार) इरफान सैफी राही , उस्ताद सलीम भाई होटल वाले हसन अखाड़ा, रियाज़ अहमद, अयाज़ अहमद, अब्दुल ग़फूर , ज़हीर अंसारी, जमील खान, तय्यब अली ,कयामुद्दीन, सोनू ,मोनू आदि ने शिरकत की।
टिप्पणियाँ