लोकतंत्र के मंत्र की गूँजे है आवाज़

० सुषमा भंडारी ० 


पाँडव, पृथ्वीराज ने

किया यहाँ पर राज।

विकसित विस्तृत की धरा

मंदिर - मस्जिद - ताज़।।

दिल्ली भारत देश में

करती आई राज।

लोकतंत्र के मंत्र की

गूँजे है आवाज़ ।।

भारत की सरकार में

दिल्ली है सिरमौर।

जन- जन में दिल्ली बसे

सबको देती ठोर।।

भगवां मेरे देश का

है इतिहासिक रंग।

चहुँदिश लहराते दिखे

मुझको तीनों रंग।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर