लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कचरा प्रबंधन का उद्घाटन

० संत कुमार गोस्वामी ० 

बिहार - मशरक (सारण) मशरक प्रखंड अंतर्गत डुमर्सन पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बनाए गए कचरा प्रबंधन यूनिट के ठोस व गीला कचरा प्रबंधन परियोजना का उद्घाटन बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह,बीडीओ मो आसिफ और डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह , प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्धाटन किया । वही नारियल फोड़कर अपशिष्ट ढोने वाली इ-रिक्शा व ठेला को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। केंद्र सरकार की योजना भारत स्वच्छता मिशन के तहत इस अभियान का मुख्य उद्देश्य डुमरसन पंचायत को स्वच्छ रखना है। प्रत्येक वार्ड में कचरा की उठाओ को लेकर एक ठेला दिया गया,जिसमें 8 डब्बा,चार सूखा और चार गीला के लिए। वहीं एक इ-रिक्सा जो कि सभी कचरे को समुचित जगह पर लाकर रखेगा।
इस कार्य के लिए हर वार्ड में कचरा प्रबंधन के लिए स्वच्छ कर्मी की बहाली की गयी है। मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, मुखिया संघ अध्यक्ष व मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। मौके पर मुखिया बच्चा लाल साह ने विधायक और बीडीओ को पंचायत में आकर उद्घाटन करने के लिए धन्यवाद दिया वहीं उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि मेरा पंचायत स्वच्छ रहे। स्वच्छ गांव समृद्ध बिहार, आओ सब मिलकर बनाएं स्वच्छ बिहार।इसके लिए पंचायत के सभी घरों में दो डस्टबिन दिया जाएगा वहीं सवेरे-सवेरे आपके घर के सामने कचरा लेने के लिए सफाई कर्मी ठेला लेकर जायेगा और सिटी बजायेगा
आपको रोज के डस्टबिन में जमा कचरा को ठेला में डालना है।इस दौरान बीडीओ मो आसिफ ने कहा कि लोग कचरा यत्र-तत्र न फेंककर कूड़ेदान में ही डालें। तभी आपका घर व गांव स्वच्छ और साफ दिखेगा। स्वच्छ गांव होगा तो बीमारियों के प्रकोप से भी बचेंगे। विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा कि गांवों में फैल रहे कचरे का समुचित निपटारा हो इसकेे लिए सरकार सजग हैं जिसके लिए गांवों में घरों से कचरा उठाने और उसका समुचित निपटारा के लिए आज उद्घाटन किया गया पर कचरा प्रबंधन का सारा सिस्टम महिलाओं के सजगता और जागरूक होने से ही सफल होगा। उन्होंने ग्रामीण इलाके के महिलाओं से निवेदन किया कि आप सभी घरों के कचरे को प्रतिदिन ठेले में लगे डब्बे में ही डालें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर