गढ़वाली फिल्म "थोकदार" 24 सितंबर को गढ़वाल भवन दिल्ली में दिखाई जाएगी

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली-सुपरहिट गढ़वाली फीचर फिल्म थोकदार देहरादून कोटद्वार और ऋषिकेश में धूम मचाने के बाद 24 सितंबर को पंचकुइयां रोड झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के पास गढ़वाल भवन दिल्ली में तीन शो में दिखाई जाएगी... पहला शो 11:00 बजे दूसरा 2:00 बजे और तीसरा शाम 5:00 बजे शुरू होगा...उत्तराखंडी सितारों से सजी इस फिल्म में राजेश मालगुडी थोकदार के दमदार किरदार में नजर आएंगे... हीरो रणवीर चौहान, हीरोइन शिवानी भंडारी और शालिनी सुंद्रियाल हैं.... 

और साथ ही पहली बार बड़े पर्दे पर विलेन के रूप में नजर आएंगे उत्तराखंड के चर्चित अभिनेता पन्नू गुसाईं...फिल्म के गीतकार हैं स्वर्गीय जीत सिंह नेगी, जितेंद्र पवार, देबू रावत और मुकेश कठैत...गीतों को स्वर दिए हैं मधु वेरिया साह मीना राणा लेखराज भंडारी ममता रावत और आदिति नेगी ने... संगीत से सजाया है वीरेंद्र नेगी राही नेइस फिल्म की शूटिंग मसूरी, थत्यूड़, धनोल्टी और देहरादून में हुई...फिल्म की निर्मात्री हैं ममता रावत और सुशीला रावत...और लेखक निर्देशक हैं देबू रावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर