61वीं सुब्रतो कप देश के 25 राज्य और केंद्र शासित राज्यों से 92 स्कूल इस प्रतियोगिता में 3 कैटेगरी में हिस्सी लेंगी

० योगेश भट्ट ० 
सुब्रतो कप एक अतंराष्ट्रीय स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट है जिसकी शुरूआत 1960 में भारत के प्रथम एयर फोर्स चीफ, एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी ने की थी । कोविड महामारी की वजह से इस प्रतियोगिता का आयोजन 2 साल तक स्थगित था। देश के 25 राज्य और केंद्र शासित राज्यों से 92 स्कूल इस प्रतियोगिता में 3 कैटेगरी में हिस्सी लेंगी। इसके साथ ही बांग्लादेश की एक टीम इस प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगी।

नई दिल्ली : सुब्रतो कप के आयोजक, स्पोर्टस एडुकेशन सोसायटी ने 61वें सुब्रतो कप की जर्सी, किट और आफिशयल बाल का अनावरण आकाश एयरफोर्स के ऑफिसर्स मेस में किया। इस दौरान एयर मार्शल के अनंतरमन वीएसम, एयर आफिसर इनचार्ज एडमिनीसट्रेशन औऱ वाइस चेयरमैन (एसएमईएस) बतौर मुख्य अतिथी मौजूद थे। साथ ही पूर्व भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान एवं इवेंट के गेस्ट ऑफ़ ऑनर बाइचुंग भूटिया एवं एयर मार्शल डायरेक्टर जनरल आर के आनंद भी शिरकत करते हुए दिखे।

इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजन को लेकर एयर मार्शल के अनंतरमन, वीएसएम, एयर फोर्स इनचार्ज और वाइस चेयरमैन सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्टस एडुकेशन सोसायटी का कहना था “हम इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर काफी गर्वांवित महसूस कर रहे हैं। सुब्रतो कप फुटबाल टूर्नामेंट हमारे देश की शान है। ये प्रतियोगिता हमारे देश और अन्य देश के कई खिलाड़ियों के लिए एक मंच है। जहां पर वो अपने प्रतिभा का जौहर लोगों को दिखा सकते हैं।

भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान और इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बाइचुंग भूटिया ने कहा, "मैंने अपने फुटबाल करियर की शुरूआत इस प्रतियोगिता से की थी । वहीं इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथी के रूप में आना मेरे लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है । टूर्नामेंट 6 से 15 सितंबर, 2022 तक सब जूनियर बॉयज़ (अंडर 14) के साथ शुरू होने वाली तीन श्रेणियों में आयोजित किया जाएगा, इसके बाद 19-28 सितंबर, 2022 तक जूनियर गर्ल्स (अंडर 17) और अंत में जूनियर बॉयज़ (अंडर 17) ) 3 अक्टूबर, 2022 से शुरू होकर, 22 अक्टूबर, 2022 को होने वाले फाइनल के साथ, उसी दिन जब आयोजन का समापन समारोह होगा।

75 खिलाड़ियों के लिए छात्रवृत्ति इसके अतिरिक्त, प्रख्यात फुटबॉलरों की एक चयन समिति छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए प्रत्येक श्रेणी में 25 उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन करेगी। चुने गए सभी खिलाड़ियों को जूनियर बॉयज और जूनियर गर्ल्स कैटेगरी में 25,000/- रुपये की स्कॉलरशिप (एकमुश्त अनुदान) और सब-जूनियर बॉयज कैटेगरी के लिए 15,000/- रुपये से सम्मानित किया जाएगा। सुब्रतो कप 2022 इस साल चार अलग-अलग स्थानों में आयोजित किया जाएगा, अर्थात् डॉ बीआर अंबेडकर स्टेडियम (दिल्ली गेट), तेजस फुटबॉल ग्राउंड (रेस कोर्स), सुब्रतो पार्क और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम। उद्घाटन समारोह - 06 सितंबर 2022 फाइनल सब-जूनियर बॉयज (अंडर-14) - 15 सितंबर 2022 फाइनल जूनियर गर्ल्स (अंडर-17) - 28 सितंबर 2022 समापन समारोह और फाइनल जूनियर बॉयज (अंडर-17) - 13 अक्टूबर 2022

सुब्रतो कप के बारे में
सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय अंतर-विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट है जो नई दिल्ली, भारत में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। भारतीय वायु सेना के एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी के नाम पर, यह एक वार्षिक कार्यक्रम है जो 1960 में शुरू हुआ था। एशिया भर के विभिन्न देशों के छात्र इस टूर्नामेंट में भाग लेते हैं, जिससे यह स्कूल स्तर की अधिक उल्लेखनीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं में से एक बन जाता है।

सुब्रतो मुखर्जी ने 1958 में इस विचार की कल्पना की थी जब वे वायु सेना प्रमुख थे। सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना 1960 में टोक्यो में उनकी असामयिक मृत्यु के बाद हुई थी। पहला टूर्नामेंट 1960 में आयोजित किया गया था, जिसमें लगभग 50 स्कूल टीमों ने भाग लिया था। 1998 से, टूर्नामेंट दो आयु समूहों, सब-जूनियर (14 वर्ष से कम) और जूनियर (17 वर्ष से कम) में खेला जाता है। मध्यमग्राम हाई स्कूल, पश्चिम बंगाल के पास इस टूर्नामेंट (U17) को सबसे अधिक बार (7) जीतने का रिकॉर्ड है, जिसमें 1981 से 1983 तक खिताबों की हैट्रिक शामिल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"