आईआरसीटीसी द्वारा सितम्बर में आगरा से लद्दाख भ्रमण के लिये हवाई यात्रा पैकेज

० योगेश भट्ट ० 
लखनऊ -आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा यात्रियों की अधिक मांग को देखते हुए पहली बार आगरा से लद्दाख (वाया नई दिल्ली) भ्रमण के लिये हवाई टूर पैकेज दिनांक 14.09.2022 से 21.09.2022, 21.09.2022 से 28.09.2022 एवं 28.09.2022 से 05.10.2022 तक 07 रात्रि एवं 08 दिन का लॉंच किया जा रहा है। इस टूर में या़ित्रयों को आगरा से नई दिल्ली के मध्य की यात्रा सडक मार्ग से एवं नई दिल्ली से लेह जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। आगरा से दिल्ली जाने में दिल्ली में एक रात्रि होटल स्टे एवं रात्रि भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

खान-पान एवं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गयी है। यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुण्डर व तुर्तुक गॉव एवं स्थानीय जगहों की सैर के साथ प्रसिद्व पेेन्गॉन्ग झील का भ्रमण कराया जायेगा । एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-49,500/-, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-44,500/- प्रति व्यक्ति एवं तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू0-43,900/- है। माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू0-42,000/- (बेड सहित) एवं मूल्य रू0-38,800/- (बिना बेड के) होगा।

इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार पर की गयी है। इसमे LTC की सुविघा उपलब्घ है।
उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु आगरा कैन्ट रेलवे स्टेशन स्थित पर्यटक सुविधा केन्द्र एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है: लखनऊ- 8287930911/8287930908/8287930902 आगरा-8595924302/8595924271

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर