भोजपुरी फ़िल्म "जय दक्षिणेश्वरी माई " की शुभ मुहूर्त में शूटिंग शुरू

० संत कुमार गोस्वामी ० 
बिहार के छपरा पानापुर में रसौली बेल पतैया बाबा के आश्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के युवा नेता कुंदन सिंह ने फीता काट कर फिल्म का उद्घाटन किया और शूटिंग शुरू की गई।  इस अवसर पर फिल्म से जुड़े प्रोडक्शन यूनिट ,अभिनेता , अभिनेत्री  सहित अन्य कलाकार और निर्माता निर्देशक के अलावा स्थानीय लोगों की भीड़ मौजूद थी /

इस अवसर पर 
नेता कुंदन सिंह ने अपने संबोधन में कहा हमे बहुत खुशी है मेरे यहां भक्ति भोजपुरी फिल्म बन रही है । नए कलाकारों के साथ अनुभवी कलाकार भी इस फिल्म में अभिनय करते नज़र आयेंगे ।
बिहार सरकार के पर्यटक मंत्री से अनुरोध किए की अगर बिहार में फिल्म बने तो कई प्रतिभा जो छुपी है
उनको अवसर भी मिलेगा  ।

यहां फिल्म सिटी बने फिल्म का निर्माण हो तो हमारे बिहार की संस्कृति यहां के कल्चर पर विशेष उत्थान होगी । बिहार में बहुत सारे महान पुरुष , की कृति विद्यमान है । कुंदन सिंह सामाजिक सहकारिता से जुड़े हुए हैं । उन्होंने कहा बिहार सरकार अगर धार्मिक , पर्यटक स्थल , सामाजिक गतिविधियों पर फ़िल्म निर्माण हो वाकई अपने धरोहर को आने वाली पीढ़ी संयोजित करेगी । गणेश वंदना के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू की गई ।

भोजपुरी फ़िल्म "जय दक्षिणेश्वरी माई " की निर्माण अश्लीलता से परे है । फ़िल्म के कलाकारों में तथा  निर्माता अशोक सहनी सालिक परदेसी निर्देसक मुन्ना शर्मा अभिनेता नवीन कुमार. कल्याण सिंह अभिनेत्री शिवनी ,मोनिका राइटर संजीव सहनी मुन्ना शर्मा है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर