म्यूजिकल शो और ऑर्गन डोनर मोटिवेटरस के सम्मान के साथ हुई एयू बैंक जयपुर साइकलोथोंन की ग्रैंड लांचिंग

० आशा पटेल ० 
जयपुर । संस्कृति युवा संस्था , मयूर यूनीकोटर्स , और रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 द्वारा आगामी 25 सितम्बर को आयोजित होने वाली एयू बैंक जयपुर साइकलोथोंन पावरड बाय मनिपाल हॉस्पिटल की लौन्चिंग सेरेमनी महाराणा प्रताप सभागार में समर्पण कार्यक्रम में ऑर्गन डोनर मोटिवेटर के सम्मान और रेट्रो गाने में भारत के मशहुर बैंड डो री मी के कलाकारों की प्रस्तुती के साथ की गयी जिसमे सिंगर जुगल किशोर , इंदु ठाकुर , डॉक्टर सुनीत सेखरी , गुंजन रस्तोगी ,विनीत रघुवंशी ने रेट्रो गानों की शानदार प्रस्तुती से श्रोताओं को झुमने के लिए मजबूर कर दिया

संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा , मयूर यूनीकोटर्स के चेयरमेन सुरेश पोद्दार और रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 पब्लिक इमेज और इवेंट कमेटी के चेयरमेन रोटेरियन सुधीर जैन ने बताया की ऑर्गन डोनर मोटिवेटर के सम्मान में ऑर्गन डोनर स्व श्री रिछपाल सिंह जी के परिवार , जयपुर पुलिस से एडिशनल कमिशनर अजयपाल लाम्बा , जयपुर ट्रैफिक पुलिस से डी सी पी ट्रेफिक प्रह्लाद कृष्नियाँ , स्टेट ऑर्गन टिश्यू ट्रांस्प्लानेट आर्गेनाईजेशन के चेयरमेन डॉक्टर सुधीर भंडारी , डॉक्टर अमरजीत मेहता , डॉक्टर अजित सिंह शेखावत , डॉक्टर मनीष शर्मा , मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटीजन के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ,भावना जगवानी , जैन सोशल ग्रुप सेन्ट्रल संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कमल कुमार सचेती और मनिपाल हॉस्पिटल के निदेशक रंजन ठाकुर का अभिनन्दन किया गया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री टिकाराम जुली और विशिस्ट अतिथि फर्स्ट इण्डिया के सीईओ जगदीश चंद्रा ,और एयू बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष सौरभ ताम्बी रहे

एयू बैंक जयपुर साइकलोथोंन के फाउंडर मुकेश मिश्रा ने बताया की लौन्चिंग में जयपुर के प्रमुख व्यापारिक ,सामाजिक , शेक्षणिक संघठन शामिल हुए जिसमे प्रमोद जैन ,चेयरमैन एआरएल इन्फ्राटेक , राजेश अग्रवाल चेयरमैन सिटी वाइब्स , अनिल अग्रवाल ,चेयरमैन एनएवी , अमित अग्रवाल चेयरमैन जेइसीआरसी यूनिवर्सिटी , डॉ अशोक गुप्ता चेयरमैन आई आई एस यूनिवर्सिटी , जे डी माहेश्वरी निदेशक एस जी एम् आउटडोर ,सुरेश अग्रवाल अध्यक्ष फोर्टी , सुभाष गोयल अध्यक्ष जयपुर व्यापार महासंघ ,डी पी खंडेलवाल अध्यक्ष जयपुर ज्वेलरी एसोसिएशन ,नरेन्द्र जैन अध्यक्ष एम्प्लोयर एसोसिएशन , प्रांतपाल रोशन सेठी लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट -3233-1 , राजेद्र कुमार डाबरिया ,प्रेसिडेंट जैन सोशल ग्रुप नोर्थन रीजन , जयपुर क्लब ,जय क्लब , रामबाग गोल्फ क्लब , धुर्वदास अग्रवाल राजस्थान प्रभारी , इंटरनेशनल वैश्य महासम्मेलन , दिनेश शर्मा उपाध्यक्ष सर्व ब्राह्मण महासभा , डॉ संदीप जैन फाउंडर एब्डोमिनल कैंसर डे, डॉ विजय कपूर सचिव प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम्स सोसाइटी, जयपुर रनर्स के फाउंडर ट्रस्टी रवि गोयनका ने शिरकत की

कार्यक्रम के चीफ कोर्डिनेटर कमल सचेती , को चेयरमैन एडवोकेट कमलेश शर्मा , एडवोकेट शिवा गौड़ ,कोर्डिनेटर ,आशीष बैद , नीरज लुहाडिया , नीरज गंगवाल , सचिन गुप्ता, गब्बर कटारा , एम् एल सोनी , जे के जैन,भारत भूषण जैन, सी ए संजय पाबुवाल ने अतिथियों का स्वागत कियाकार्यक्रम का संचालन अतुल जैन अहसास और दूरदर्शन के न्यूज़ एंकर आई पी एस बाबा ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ