जयपुर जवाहर कला केंद्र एक्टर ट्रेनिंग वर्कशॉप का समापन
जयपुरः जवाहर कला केंद्र में एक्टर ट्रेनिंग वर्कशॉप का समापन हुआ। 15 दिवसीय वर्कशॉप में केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व राजस्थान के विभिन्न जिलों से पहुचें 30 युवा रंगकर्मियों ने अभिनय की बारीकियां सीखकर अपने हुनर को निखारा। अंतिम दिन प्रतिभागियों ने समूह बनाकर छऊ नृत्य व नाटक की प्रस्तुति दी।वर्कशॉप के दौरान सिखायी गयी अभिनय की तकनीकों को प्रस्तुति में उपयोग कर प्रतिभागियों ने उसे उम्दा बना दिया। कार्यक्रम में पद्मश्री शशधर आचार्य, वरिष्ठ नाट्य निर्देशिका नसरीन इसहाक़ व जेकेके की थिएटर मैनेजर बबिता मदान मौजूद रहीं।
जेकेके की अति. महानिदेशक श्रीमती अनुराधा गोगिया ने युवा रंगकर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह वर्कशॉप युवाओं के लिए बहुत मायनों में अहम रही। वहीं बबिता मदान ने कहा कि वर्कशॉप के जरिए युवाओं को अभिनय को और बेहतर बनाने का अवसर मिला। वर्कशॉप में पद्मश्री शशधर आचार्य, संगीत नाटक अकादमी अवार्डी प्रसन्ना, जॉय मैसनम, मल्लिका प्रसाद, बहारूल इस्लाम, युकी एलियस, विनय कुमार, नसरीन इसहाक सरीखे विशेषज्ञों ने अभिनय से जुड़ी तकनीकों से प्रतिभागियों को रूबरू करवाया।
टिप्पणियाँ