श्री झूलेलाल तिब्बती मार्केट मानसरोवर के बाजार में ही दुकानें लगाएंगे आयुक्त 14 अक्टूबर को करेंगे शुभारम्भ
जयपुर । राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा मानसरोवर के शिप्रापथ पर विकसित श्री झूलेलाल तिब्बती मार्केट का शीतकालीन सीजन 14 अक्टूबर को प्रारम्भ होगा। आवासन आयुक्त पवन अरोडा इसका शुभारम्भ करेंगे। मण्डल ने तिब्बतीयन रिफ्यूजी होजरी रेडीमेड सेलर यूनियन को गत वर्ष इस मार्केट की 266 दुकानें आवंटित कर स्थाई बाजार उपलब्ध करवाने की उनकी बरसों पुरानी मांग को पूरा किया था। यूनियन की अध्यक्ष ल्हामो के नेतृत्व में संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों ने आवास भवन में आवासन आयुक्त पवन अरोडा से मुलाकात की।
यूनियन पदाधिकारियों ने आवासन आयुक्त को अवगत कराया कि सभी 266 तिब्बती दुकानदारों में स्थाई मार्केट में दुकान संचालित करने के लिये भरपूर उत्साह है।यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि बीते 40 सालों से वे ऊनी और गर्म कपड़ों के व्यापार के लिए जयपुर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूनियन से संबंधित सभी आवंटी श्री झूलेलाल तिब्बती मार्केट में ही दुकानें संचालित करेंगे। उन्होंने बताया कि कालवाड रोड पर जो तिब्बती मार्केट लग रहा है उससे यूनियन का कोई संबंध नहीं है। यूनियन से संबंधित कोई भी दुकानदार वहां दुकान नहीं लगा रहा है।
टिप्पणियाँ