16 को होगी एनबैक पिंक पॉवर रन ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने दौड़ेंगे

० आशा पटेल ० 
जयपुर। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि हर साल दुनिया में स्तन कैंसर के लगभग 1 लाख नए मामले सामने आते हैं और यह महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौतों का दूसरा प्रमुख कारण है। ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों की जांच महिला स्वयं भी कर सकती है। सही समय पर पता चलने पर इसका पूरा इलाज किया जा सकता है और महिला पूरी तरह स्वस्थ हो सकती है। उन्होंने स्तन कैंसर के लक्षणों के बारे में भी जानकारी दी। निम्स निदेशक डॉ. पल्लवी तोमर मिश्रा ने बताया कि स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए विवि के निम्स ब्रेस्ट एंड एंडोक्राइन सेंटर की पहल पर पिंक पॉवर रन 10 किमी, 5 किमी और 2 किमी की तीन कैटेगिरी में आयोजित की जा रही है। 

निम्स यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ सर्जिकल डिसिप्लिन्स के डायरेक्टर और एनबैक हेड प्रो. (डॉ.) अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि स्तन कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, यदि सही समय पर इसकी पहचान कर ली जाए तो पूरा इलाज संभव है। स्तन कैंसर के प्रति आमजन को जागरूक करने का बीड़ा निम्स ब्रेस्ट एंड एंडोक्राइन सेंटर (एनबैक) द्वारा उठाया गया है। निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन एवं चासंलर डॉ. बीएस तोमर ने आज अशोक क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि रविवार, 16 अक्टूबर को सुबह 5.30 बजे अल्बर्ट हॉल साउथ गेट से एनबैक पिंक पॉवर रन की शुरुआत होगी, जिसमें बड़ी संख्या में जयपुरवासी ब्रेस्ट कैंसर के प्रति अवेयरनैस लाने के लिए दौड़ेंगे। उन्होंने बताया कि निम्स विवि द्वारा राष्ट्रीय स्तन कैंसर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। एनबैक पिंक पॉवर रन इसी अभियान के तहत आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर एनबैक पिंक पॉवर रन के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। 

 इस मौके पर पिंकसिटी जयपुर की महिलाओं द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा। दो किमी की श्रेणी में 1000 से अधिक महिलाएं गुलाबी दुपट्‌टा पहन कर दौड़ेंगी और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने का प्रयास करेंगी। इसके तहत पांच व दो किमी श्रेणियों में 12 साल या अधिक उम्र के प्रतिभागी और 10 किमी श्रेणी में 15 साल या अधिक उम्र के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत ‘ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट अर्ली एंड क्योर’ का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाएगा और इस प्रयास में जयपुर रनर्स और आईआईईएमआर सहयोगी रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में त्रिमूर्ति बिल्डर्स के डायरेक्टर श्री अभिषेक मिश्रा और जयपुर रनर्स के श्री रवि गोयनका भी शामिल हुए।

जयपुर रनर्स के फाउंडर ट्रस्टी मुकेश मिश्रा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही पिंक पॉवर रन में शामिल हो सकते हैं। जयपुरवासी निम्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट या https://eventbooknow.com/event/nbec-pink-power-run पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस आयोजन में 3000 से अधिक महिला-पुरुष दौड़ में शामिल होंगे और करीब 100 स्वयंसेवक इस आयोजन से जुड़ेंगे। इस इवेंट में जयपुर के 100 से अधिक शिक्षण संस्थान, सामाजिक-व्यापारिक संस्थान, एनजीओ, हेल्थ ग्रुप आदि से जुड़े लोग शामिल होंगे। 10 किमी: सुबह 5.30 बजे अल्बर्ट हॉल के साउथ गेट से शुरू होकर एमएनआईटी होते हुए सुबह लगभग 8.30 बजे अल्बर्ट हॉल पर खत्म होगी। इसमें 15 वर्ष या अधिक उम्र के महिला-पुरुष धावक भाग ले सकेंगे।

5 किमी: यह सुबह 5.45 बजे अल्बर्ट हॉल के साउथ गेट से शुरू होगी। 12 वर्ष या अधिक आयु के महिला-पुरुष शामिल हो सकेंगे।2 किमी: इसमें केवल 12 वर्ष से अधिक उम्र की युवतियां एवं महिलाएं शामिल होंगी। यह अल्बर्ट हॉल से सुबह 6.00 बजे शुरू होगी। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"