एम एस ई 400 वीं कम्पनी के रूप में जयपुर की कम्पनी की लिस्टिंग गर्व की बात -बोहरा

० आशा पटेल ० 
जयपुर
मुंबई स्टॉक एक्चेंज (बीएसई) द्वारा एमएसएमई की 400 की कम्पनी की लिस्टिंग होने पर मुंबई में कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में बी.एस.ई. के पदाधिकारियों और कार्यरत अधिकारियों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा यह गर्व की बात है कि मुंबई स्टॉक एक्चेंज की 400 वीं कम्पनी इन्सुलेशन एनर्जी लिमिटेड मेरे लोकसभा क्षेत्र जयपुर शहर की है। यह कम्पनी ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के साथ-साथ दूरदर्शी कार्य करती है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की स्वावलम्बन, आत्मनिर्भर एवं सक्षम भारत की दूरदर्शी सोच को सम्बल प्रदान करती है। कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

बोहरा ने कहा देश का 40 प्रतिशत जीडीपी योगदान एमएसएमई सेक्टर से आता है। कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगर देने वाला क्षेत्र यही है। पिछले आठ वर्षों में मोदी सरकार ने कई अतुलनीय एवं सराहनीय कदम उठाकर राष्ट्रीयता का भाव उत्पन्न किया। मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत योजना, विशेष पैकेज, सिंगल विंडो क्लीयेरेंस और पीएलआई योजना सहित एमएसएमई के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाए है। आत्मनिर्भर भारत से डिफेंस, आईटी, सोलर एवं स्टार्टअप कम्पनी को बहुत लाभ मिला है। कोविड महामारी के दौरान जब पूरा विश्व बुरे दौर से गुजर रहा था तब मोदी जी ने करोड़ों रूपये का विशेष पैकेज देकर एमएसएमई सेगमेंट को जीवनदान दिया और एमएसएमई उत्पादों को विशेष वरियता दी गई।

 सिंगल विंडो क्लीयेरेंस से व्यापार प्रारम्भ करने में आने वाली कठिनाईयों से छुटकारा मिला। पीएलआई योजना 2020 के तहत टैक्सटाइल, सोलर, दूरसंचार एवं ऑटोमोबाइल से जुड़ी 13 अन्य विभिन्न कम्पनीयों को लगभग 2 लाख करोड़ रूपये का अलग-अलग मदों में प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया। इसका उद्देश्य देश में लोकल मैन्यूफैच्यरिंग को बढ़ावा देकर भारत को आत्मनिर्भर बनाना। इसके लिए आयात कम और देश में ही अधिकतम उत्पादन किया जाना आवश्यक है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"