6 से 10 जनवरी 2023 को जिफ में होंगी 40 देशों की 199 फिल्में
जयपुर : 15वें जयपुर इंटरेनशनल फिम फेस्टीवल - जिफ 2023 के लिए दुनिया भर से 82 देशों से लगभग 1530 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए. जिफ आयोजन समिति ने इनमें से जिफ के लिये 10 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में में 40 देशों की 199 फिल्मों को स्थान मिला है. 18 देशों से 38 ज्यूरी सदस्यों ने ये फ़िल्में चुनी है. प्रथम सूची में जिफ का ये अब तक का सबसे बड़ा सलेक्शन है. ये ही नहीं पहली बार तीन महीने पहले नॉमिनेटेड फिल्मों की सूची जारी की गयी. अब तक दो महीने पहले जारी की जाती थी.पिछले साल जिफ 2022 के लिए इस समय तक 82 देशों से 1500 फ़िल्में प्राप्त हुई थी जिनमें से 52 देशों की 182 फिल्मों का नॉमिनेशन हुआ था.जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि फिल्म फेस्टीवल का आयोजन 6 से 10 जनवरी 2023 तक ऑफलाइन मोड़ में होगा. जिफ विश्व का चर्चित और फिक्शन फिल्म्स में सबसे बड़ा कॉम्पिटिटव फिल्म फेस्टीवल बनकर उभरा है और "विश्व का बेस्ट रिव्यूड फेस्टीवल" है .
जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने जानकारी देते हुआ बताया कि प्रतियोगिता के लिए 10 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 39 फीचर फिक्शन फिल्म | 18 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म | 1 एनिमेशन फीचर फिल्म | 88 शॉर्ट फिक्शन फिल्म | 10 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म | 18 शॉर्ट एनिमेशन फिल्म | 7 मोबाइल फिल्म | 5 वेब सीरीज़ | 7 बेस्ट डायलॉग | 6 सॉन्ग और इनमें 15 स्टूडेंट्स फिल्मस शामिल हैं।चयनित फीचर फ़िल्मस में कुछ इस प्रकार हैं – महान फिल्मकार सत्यजीत रे की जन्मशती पर बनाई बांग्लादेश से बंगाली फिल्म "डियर सत्यजीत" इसके अलावा बंगाली में भारत से बाघ, होमकमिंग और नीतिशास्त्र। मराठी फिल्म ठाथ कना, तमील में लिटिल सेम्युअल, शेडो ऑफ़ द नाईट, मामेनिथान, मुगीज, विसिथिरान, शूट बूट थ्री और गार्गी, मलयालम भाषा में नेस्ट ऑफ़ सोरोज और द वन, द मेनी विदीन वन. संस्कृत फिल्म ताया का सलेक्शन भी हुआ है.विदेश से जापानीज फिल्म द हॉन्टेड जीजो ऑफ़ शिमो मीजूनों, रशियन फिल्म कंजील, ईरान से नार्गेसी और रेजिडेंट ऑफ़ नाउवेहर, चायना से एमपीटी नेस्ट, वाय आऊट और प्रॉमिज थ्रू लाइफटाइम, हांगकांग से बीफोर द नेस्क्ट टियरड्रॉप फाल्स, सर्बिया से अ क्रॉस इन द डेजर्ट और दक्षिण अफ्रिका से टू थर्ड ऑफ़ अ मैन आदि फ़िल्में फ़िल्में शामिल हैं. जिफ में चायना, जापान और साउथ कोरिया से बड़ी संख्या में फिल्म सब्मिट हुई है और नॉमिनेट भी हुई है. भारत के बाद चायना से 26 और अमेरिका से 12 फिल्मों का पहली सूची में चयन हुआ है.05 नवम्बर 2022 को नामांकित फिल्मों की दूसरी सूची जारी की जाएगी।
जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने जानकारी देते हुआ बताया कि प्रतियोगिता के लिए 10 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 39 फीचर फिक्शन फिल्म | 18 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म | 1 एनिमेशन फीचर फिल्म | 88 शॉर्ट फिक्शन फिल्म | 10 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म | 18 शॉर्ट एनिमेशन फिल्म | 7 मोबाइल फिल्म | 5 वेब सीरीज़ | 7 बेस्ट डायलॉग | 6 सॉन्ग और इनमें 15 स्टूडेंट्स फिल्मस शामिल हैं।चयनित फीचर फ़िल्मस में कुछ इस प्रकार हैं – महान फिल्मकार सत्यजीत रे की जन्मशती पर बनाई बांग्लादेश से बंगाली फिल्म "डियर सत्यजीत" इसके अलावा बंगाली में भारत से बाघ, होमकमिंग और नीतिशास्त्र। मराठी फिल्म ठाथ कना, तमील में लिटिल सेम्युअल, शेडो ऑफ़ द नाईट, मामेनिथान, मुगीज, विसिथिरान, शूट बूट थ्री और गार्गी, मलयालम भाषा में नेस्ट ऑफ़ सोरोज और द वन, द मेनी विदीन वन. संस्कृत फिल्म ताया का सलेक्शन भी हुआ है.विदेश से जापानीज फिल्म द हॉन्टेड जीजो ऑफ़ शिमो मीजूनों, रशियन फिल्म कंजील, ईरान से नार्गेसी और रेजिडेंट ऑफ़ नाउवेहर, चायना से एमपीटी नेस्ट, वाय आऊट और प्रॉमिज थ्रू लाइफटाइम, हांगकांग से बीफोर द नेस्क्ट टियरड्रॉप फाल्स, सर्बिया से अ क्रॉस इन द डेजर्ट और दक्षिण अफ्रिका से टू थर्ड ऑफ़ अ मैन आदि फ़िल्में फ़िल्में शामिल हैं. जिफ में चायना, जापान और साउथ कोरिया से बड़ी संख्या में फिल्म सब्मिट हुई है और नॉमिनेट भी हुई है. भारत के बाद चायना से 26 और अमेरिका से 12 फिल्मों का पहली सूची में चयन हुआ है.05 नवम्बर 2022 को नामांकित फिल्मों की दूसरी सूची जारी की जाएगी।
टिप्पणियाँ