राजस्थान राज्य भूदान यज्ञ बोर्ड की प्रथम बैठक
जयपुर,। राजस्थान राज्य भूदान यज्ञ बोर्ड की प्रथम बैठक बोर्ड चेयरमेन लक्ष्मण कड़वासरा की अध्यक्षता में कार्यालय धाभाईजी की हवेली, सिरह ड्योढी बाजार, जयपुर पर आयोजित हुई। जिसमें भूदान यज्ञ बोर्ड द्वारा आगामी समय में सम्पादित किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में भूदान एवं ग्रामदान के संबंध में जानकारी एवं समस्याओं से अवगत करवाया गया।
बैठक में बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा द्वारा नवनियुक्त बोर्ड सदस्यों अयूब खान श्यामगढ़, सरिता चौहान, गोविन्द भार्गव, छगनलाल छत्तरगढ़, भंवरलाल धानक्या, नैनसिंह राजपुरोहित, जितेन्द्र नायक, मीनू सैनी, सुषमा बारूपाल का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।
टिप्पणियाँ