एडवोकेट संदीप शर्मा का उत्तराखंड समाज ने किया सम्मान

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्लीएडवोकेट संदीप शर्मा ने समारोह में उपस्थित सभी महानुभावों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी के सामूहिक प्रयास से ही मुझे दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में सफलता मिली है , मेरी जीत आप सबकी जीत है, इसके लिए मैं अपने समाज का सदैव आभारी रहूंगा। सनद रहे कि दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में सचिव पद पर निर्वाचित होने वाले संदीप शर्मा उत्तराखंड मूल के पहले व्यक्ति हैं। समारोह का कुशल संचालन उत्तराखंड लोक मंच के महासचिव  पवन कुमार मैठाणी ने किया।
दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में भारी बहुमत से विजयी उत्तराखंड मूल के नव-निर्वाचित सचिव संदीप शर्मा (दरमोड़ा) के सम्मान में उत्तराखंड लोक मंच, दिल्ली द्वारा नोमा कोटा हाउस, शाहजहां रोड़, नई दिल्ली में  एक भव्य एवं गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में उत्तराखंड समाज से भारतीय तटरक्षक बल के पूर्व महानिदेशक व वर्तमान में एन.डी.एम.ए. के सदस्य  राजेंद्र सिंह, ले.जनरल (से.नि.) श्री अनिल कुमार भट्ट , आई.ए.एस. अधिकारी वर्तमान में सचिव (आई.पी.आर.) अरूणाचल प्रदेश अजय कुमार बिष्ट, ब्रिगेडियर वी.एस.रावत जी, पूर्व भविष्य निधि आयुक्त  वी.एन. शर्मा ,
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित शूटर पद्म जसपाल राणा,  दुर्गा भंडारी-मनेजर-ओ.एन.जी.सी., एन.डी.टी.वी. के वरिष्ठ पत्रकार सुशील बहुगुणा, दिल्ली सरकार की उप-निदेशक (शिक्षा) राजेश्वरी कापड़ी, ए.सी.पी. (दिल्ली पुलिस) ललितमोहन नेगी , वरिष्ठ पत्रकार चारु तिवारी, उद्योगपति नरेन्द्र लडवाल, पत्रकार शंकर सिंह खाती, एडवोकेट राजपाल सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव  प्रकाश जोशी , पूर्व निगम पार्षद गीता रावत , सत्यवती कालेज- दिल्ली विश्वविद्यालय की गवर्निंग बॉडी के सदस्य  रवि चमोली जी, बीजीपी प्रवक्ता ममता पैन्यूली काले, कुसुम असवाल, समाज सेवी पी.एन. शर्मा, रंगकर्मी राजेश मालगुड़ी व  मनोज चंदोला , 
हरीश ध्यानी जैसी अनेक महत्वपूर्ण शख्सीयतों ने शिरकत कर एडवोकेट संदीप शर्मा का स्म्मान कर उन्हें बधाई दी। समारोह में अभी हाल ही में दिल्ली पुलिस में उत्तराखंड मूल के ए.सी.पी. व निरीक्षक के पद पर पदौन्नत हुए ए.सी.पी. राजेन्द्र सिंह बिष्ट, ए.सी.पी. पदमिंदर सिंह रावत, ए.सी.पी. अजय वेदवाल , ए.सी.पी. राजेन्द्र प्रसाद अमोला , निरीक्षक  प्रेम सिंह नेगी, निरीक्षक विनोद बडोला, निरीक्षक बृजमोहन बहुगुणा का भी सम्मान किया गया। समारोह के आयोजन में मुख्य भूमिका उत्तराखंड लोक मंच के अध्यक्ष व समाज सेवी बृजमोहन उप्रेती , ए.सी.पी. राजेन्द्र सिंह बिष्ट , मुकेश हिंदवाण ,वीरेन्द्र सुयाल, शशिभूषण नेगी जी की अग्रणी भूमिका रही।

उत्तराखंड लोकमंच की टीम के सदस्य पंचम सिंह रावत,  प्रीति कोटनाला,  पृथ्वी सिंह रावत,  खुशहाल सिंह बिष्ट,  वीरेन्द्र सिंह नेगी 'विन्नी', सुनील कपरवाण, राजेश डंडरियाल, लक्ष्मी रावत, प्रभाकर पोखरियाल,  विजय गुसांई, रेखा चौहान, शेखर चंद्र, सुरेन्द्र सिंह रावत,  हिमांशु उपाध्याय व कार्तिक नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"