सुब्बाराव की पुण्य तिथि पर सद्भावना यात्रा में दर्जनों जगह पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत
जयपुर।पूरे देश में राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा चर्चा का विषय बनी हुई है इससे वो पार्टी मे जान फूँकने की कोशिश् कर रहे हैँ इसी की प्रेरणा से सांगानेर के कांग्रेस नेता और विधानसभा प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने भी सांगानेर में सुब्बाराव की पुण्यतिथि पर सदभावना यात्रा निकाली जो सांगानेर जनसेवा कार्यालय से शुरु होकर चौरड़िया पेट्रोल पंप से मालपुरा गेट से मुख्य बाजार में होते हुए CTS बस स्टैंड तक पहुंची जहाँ रास्ते में व्यापार मंडल के शंकर आड़ , जय प्रकाश , मसाला बाजार के व्यापारियों व आम लोगों द्वारा दर्जनों जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और जोड़ो जोड़ो भारत जोड़ो जैसे देशभक्ति के नारे लगाकर यात्रा का स्वागत किया गया
गांधी वादी विचारक डॉ सुब्बाराव जी की पुण्यतिथि पर आयोजित इस रैली में देश के कोने कोने से पधारे व सांगानेर के स्थानीय हजारों युवाओं ने इस यात्रा में हिस्सा लिया ।अलग अलग राज्यों से पधारे युवक और युवतीयां हाथों में अपने अपने प्रदेश की तख्तियाँ लिए हुए वहाँ के पारम्परिक परिधान में नजर आये । रैली CTS बस स्टैंड जाकर सभा के रूप में परिवर्तित हुई । जहाँ डॉ सुब्बाराव जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया जिसके पश्चात पूरे देश से पधारे युवा कलाकारों ने देश की अखंडता, एकता और सदभावना को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये ।
सांगानेर के कांग्रेस नेता और प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया की सुब्बाराव जी ने अपना पूरा जीवन देश की एकता अखंडता और सदभावना के लिए समर्पित कर दिया , सुब्बाराव जी प्रख्यात गांधीवादी थे जिनके विचारों को आज हमको समाज मैं घर घर पहुँचाने की जरूरत है जिससे समाज मे फैल रही नफरत ख़त्म कर एकता और सदभावना आ सके , कांग्रेस ने शुरु से देश को , समाज को एकजुट रखने की कोशिश की है आज भी नफरत फैलाने वालों के खिलाफ संघर्ष कर रही है । इस दौरान पार्षदगण अजय रावत ,शंकर बाजडोलिया, आशीष परेवा, सुनील सिंघानिया ,
विजेंद्र सैनी , राकेश जोतड, अमित सैनी , पार्षद प्रत्याशी दिनेश व्यास , राजीव चौधरी ,घनश्याम कूलवाल , मोती लाल शर्मा , कमलेश गुर्जर , युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजू छावड़ी, बाबू लाल सैनी , अंशु मेन्दवास, जीतू सैनी , सचिन मीणा , मनोज मीणा , कमलेश गुजर ,हरिश पहलवानी , विनोद चौधरी , शंकर आकड़ , जय प्रकाश बूलचंदानी , कृष्णमोहन शर्मा , हनुमान सहाय सैनी , कैलाश जोशी , हनुमान सहाय शर्मा , पूरन मीणा आदि मौजूद थे
टिप्पणियाँ