उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली द्वारा शिक्षण संस्थानों में सैनिटाइजर मशीन तथा सैनिटरी नैपकिन मशीनरी वितरण

० योगेश भट्ट ० 
कोटद्वार -कन्हैयालाल नौटियाल तथा वी एन शर्मा द्वारा अपने सम्बोधन में अपने बाईस वर्षीय लम्बी समाज सेवा को विज्ञान महोत्सव में सभी छात्रों व अध्यापकों के समक्ष साझा किया।और बताया कि संस्था द्वारा प्रदत्त मशीन में रुपये दस या पांच डालकर क्रमशः सुविधानुसार नैपकिन प्राप्त कर सकते हैं यही नहीं आस-पास के ग्रामीण महिलाओं को भी इसका लाभ प्राप्त होगा साथ ही प्रयुक्त की गई वस्तु डिस्पोजल मशीन में नष्ट किया जा सकेगा। जिसके बनाने व मरम्मत का खर्चा समिति वहन करेगी। कार्यक्रम में बीरेंद्र डोबरियाल, हरीश जदली,शेखर राणा,पायल की अहम भूमिका रही। 30 मशीनों के सेट व संबंधित अन्य पदों का पूरा खर्चा इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन दिल्ली के द्वारा प्रायोजित था
 उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार समेत उत्तराखंड की प्रमुख समस्याओं के लिए निस्वार्थ भाव से कृत् संकल्पित है। इसमें स्वास्थ्य विशेषकर स्कूली छात्राएं हैं या छात्र हैं उनसे संबंधित कोई कोई भी प्रयास जो उनके स्वास्थ्य सुरक्षा के मध्येनजर विगत बदो दशक से प्रयत्नशील होकर इसे कार्य रूप में परिणीत की ओर उन्मुख हो गई है। जिसके क्रम में समिति द्वारा वीरेंद्र डोबरियाल  के आवास हरेंद्र नगर,कालाबढ़ कोटद्वार तथा राजकीय इण्टर कॉलेज कोटद्वार में पौड़ी जिले और अल्मोड़ा जिले के प्रथम चरण में चयनित सूचीबद्ध बीस शासकीय/ अशासकीय महाविद्यालय, इण्टर, उच्चतर माध्यमिक शिक्षण संस्थानों के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन,की पैड डिस्पोजल मशीन ,हैंड सेनीटाइजऱ मशीन तथा सेनेटरी नैपकिंस विधिवत विविध कार्यक्रम के माध्यम से वितरित किये। 

 दस विद्यालयों से आये अध्यापकों एवं कर्मचारियों को ज्ञानेश्वर द्विवेदी जो आईटीआई लिमिटेड (ITI LTD)संस्थान कंपनी के इंजीनियर श्री ज्ञानेश्वर द्विवेदी जी द्वारा विस्तार से मशीनों का संचालन व संरक्षण की विस्तृत जानकारी दी गई। इससे पूर्व बी एन शर्मा , उत्तराखंड मानव सेवा समिति के अध्यक्ष द्वारा मशीनों की विशेषता तथा इससे लाभ तथा प्रयोग के साथ समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ.आनन्द भारद्वाज ने राजकीय इण्टर कॉलेज में उत्तराखंड मानव सेवा समिति द्वारा प्रदत मशीनों को संस्थाध्यक्षों को वितरित करते हुये हर्ष व्यक्त किया और इसे छात्र हित में अभीष्ट व सराहनीय पहल बताते हुये वी एन शर्मा अध्यक्ष, मानव सेवा समिति का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर