स्वरूप ढौंडियाल के कहानी संग्रह " मैं क्यों नहीं हूं" का विमोचन
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - अलकनंदा पत्रिका के संस्थापक संपादक स्वरूप ढौंडियाल के कहानी संग्रह " मैं क्यों नहीं हूं" का विमोचन गांधी शांति प्रतिष्ठान में प्रतिष्ठित कथाकार पंकज बिष्ट पूर्व महानिदेशक भारतीय तटरक्षक बल राजेन्द्र सिंह , आयकर आयुक्त उमाशंकर ध्यानी , वरिष्ठ पत्रकार व प्रैस क्लब आफ इंडिया के अध्यक्ष उमाकांत लखेड़ा , विश्व ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार के.सी.पांडेय , दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर हरेंद्र असवाल , पूर्व सहायक आयुक्त (दिल्ली पुलिस) यशोदा रावत , अलकनंदा पत्रिका के संरक्षक महेश चन्द्र ,
वरिष्ठ पत्रकार व अलकनंदा पत्रिका की सलाहकार संपादक सुषमा जुगरान ध्यानी व संपादक विनोद ढौंडियाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ब्योमेश जुगरान, सुनील नेगी, चारु तिवारी, दाताराम चमोली, विनोद मनकोटी, प्रमुख समाजसेवी पवन मैठानी, गिरीश कोटनाला, राधेश्याम सुयाल, चन्द्र सिंह रावत,रमेश घिल्डियाल, दिनेश ध्यानी, उमेश बंदूनी, प्रेम शर्मा, महानंद शर्मा, सहायक आयुक्त (दिल्ली पुलिस) राकेश रावत, निरीक्षक ब्रज मोहन बहुगुणा, डॉ राजेश रौतेला, गिरीश मैठानी, जगत राम जोशी, बीना नयाल,उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ