"साहित्य का समीक्षात्मक अनुशीलन" पुस्तक का वरिष्ठ पत्रकार आशा पटेल ने किया लोकार्पण
जयपुर / भारतीय भाषाओं से इतर हिन्दी साहित्य में सृजन का श्रेय देने में कोताही बरतने के चलन को तोड़ने का छोटा सा प्रयास भी मन को सुखद एहसास से भर देता है। पुस्तक लोकार्पण आयोजन ने आनंदित किया। अवसर था शब्द संसार के अध्यक्ष एवं सिद्ध साहित्यकार श्रीकृष्ण शर्मा द्वारा संपादित पुस्तक " डॉ कृष्णा रावत के साहित्य का समीक्षात्मक अनुशीलन " के लाकार्पण का।
पुस्तक का लोकार्पण करते हुए वरिष्ठ पत्रकार और सेतु प्रकाशन की प्रधान सम्पादक आशा पटेल ने कहा कि महिला साहित्यकार, लेखिकाओं एवं पत्रकारों को जितना अख़बारों में और समाज में भी प्रतिष्ठा मिलनी चाहिए उतनी नहीं मिलती। पुस्तक में सम्पादक कृष्ण शर्मा ने समीक्षा के बहुरंगी आयामों को एक नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया है।
पुस्तक का लोकार्पण करते हुए वरिष्ठ पत्रकार और सेतु प्रकाशन की प्रधान सम्पादक आशा पटेल ने कहा कि महिला साहित्यकार, लेखिकाओं एवं पत्रकारों को जितना अख़बारों में और समाज में भी प्रतिष्ठा मिलनी चाहिए उतनी नहीं मिलती। पुस्तक में सम्पादक कृष्ण शर्मा ने समीक्षा के बहुरंगी आयामों को एक नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया है।
इस अवसर पर साहित्य मर्मग्य एवं वरिष्ठ पत्रकार सुधेंदु पटेल ने कहा कि डॉ. कृष्णा रावत की उल्लेखित पुस्तक के संपादन में विद्वान समीक्षक श्री कृष्ण शर्मा ने कृष्ण के संपूर्ण साहित्य की विविध समीक्षकों द्वारा की गयी समीक्षाओं की न केवल बारीक पड़ताल की है अपितु समीक्षाओं में निहित पारदर्शी सच बखूबी उजागर किया है lआम तौर पर कविता ,कहानी ,उपन्यास आदि की समीक्षा प्रकाशित होती रही है यह पहला मौका है जब समीक्षाओं की भी समीक्षा की गई।अंत में साहित्य प्रेमी त्रिलोक गुड्वाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
टिप्पणियाँ