भाबीजी घर पर हैं‘ के ऐक्टर्स ने दिल्ली की ‘लव-कुश रामलीला‘ में शिरकत की

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली  :  दिल्ली के लाल किले पर होने वाली प्रसिद्ध लव-कुश रामलीला अपनी पूरी भव्यता और चमक-दमक के साथ लौट आई है! और इस भव्य आयोजन में एण्डटीवी के कल्ट-कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ से भारतीय टेलीविजन की सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ी- विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) और अनीता मिश्रा (विदिशा श्रीवास्तव) ने शिरकत की। ये दोनों एक्टर्स दिल्लीवालों द्वारा दिल खोलकर किये गये वहां मौजूद लोगों के साथ बातचीत करके बेहद खुश थे। उन्होंने अपने इस हालिया दौरे के बारे में बात की।

 आसिफ शेख, यानि विभूति नारायण मिश्रा ने अपनी खुशी का इजहार करते हुये कहा, ‘‘लाल किले की रामलीला में आये लोग बेहतरीन थे! इन लोगों में बड़ा लगाव और जोश था, खासकर जब वे हमें पुकार रहे थे और हमारा उत्साह बढ़ा रहे थे। वह सबसे यादगार पलों में से एक था। लव-कुश रामलीला सबसे पसंदीदा आयोजनों में से एक है, जहाँ देश के लाखों लोग जुटते हैं। इस साल का उत्सव ज्यादा भव्य और आकर्षक था। यह इसलिये भी ज्यादा खास था, क्योंकि लोगों की पसंदीदा रामलीला आखिरकार दो साल के बाद लौटी थी। और इसमें कोई शक नहीं है कि मेरे लिए यह पूरा अनुभव जबर्दस्त था। 

जब मैं छोटा था, तब अक्सर अपने परिवार के साथ रामलीला देखने जाया करता था। मैंने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन मैं इस मंच पर आऊंगा और अपने शो तथा किरदार के बारे में लोगों से बात करूंगा। एक्टर के तौर पर यह मेरा दूसरा दौरा है। मैं 2019 में अपने को-एक्टर रोहिताश्व (तिवारी जी) के साथ यहां आया था और उस वक्त भी लोगों के साथ हमारी जमकर बातचीत हुई थी! इस शानदार आयोजन में भाग लेने और दमदार परफॉर्मेंस को देखने का यह बेहतरीन मौका देने के लिये हम पूरी आयोजन समिति के शुक्रगुजार हैं। दिल्ली वालों ने एक बार फिर मेरा दिल जीत लिया! विदिशा और मैं दिल्ली की कुछ जगहों पर भी गये और यहाँ के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। मैं अपने साथ इन कलात्मक जगह की कई खूबसूरत यादें लेकर जा रहा हूं। यहां के लोगों का दिल छू लेने वाला व्यवहार और लजीज पकवान बहुत याद आएंगे।‘‘

 लाल किले की रामलीला में पहली बार शिरकत करने के बारे में विदिशा श्रीवास्तव, यानि अनीता भाबी ने कहा, ‘‘यह सबसे देखने लायक आयोजनों में से एक और बेहतरीन अनुभव था। मैं हमेशा से लव-कुश रामलीला में जाना चाहती थी, क्योंकि मैंने इसके बारे में बहुत कुछ सुन रखा था। यहां के दर्शक बहुत प्यारे थे और उन्होंने हम पर खूब प्यार लुटाया। राम-लीला आयोजनों में से एक है और ऐसे बेहतरीन एक्ट को देखने का रोमांच बेहद खूबसूरत और यादगार था। और सबसे अच्छी बात जो थी वह थी मंच पर आसिफ के साथ मजेदार नोंकझोंक और लोगों से सीधे बातचीत करना। 

उनकी एनर्जी और जोश बिजली के जैसा था और वे मुझे अनीता भाबी कहकर पुकार रहे थे। यह ऐसा पल है जो मुझे ताउम्र याद रहेगा। दिल्ली हमेशा से मेरे पसंदीदा शहरों में एक रहा है और मुझे यहाँ खरीदारी करना और खाना-पीना खूब पसंद है। लेकिन इस बार यहां के जबर्दस्त त्यौहारी माहौल एवं उत्सव को देखकर मेरी यात्रा और यादगार बन गई है। मैं यहां बार-बार आना पसंद करूंगी।’’

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ