बाल स्वरूप माता लक्ष्मी ने घर-घर जाकर जरूरतमंदों को बांटी दीपावली सामग्री

० संवाददाता द्वारा ० 
चौरई(छिन्दवाड़ा)- बाल स्वरूप में माँ लक्ष्मी ने गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों के घर पहुँचकर दीपावली उपहार का वितरण किया। माता लक्ष्मी के गरीबों के घर मे कदम पडते ही घरो में जैसे खुशी का माहौल आ गया। परिवार को ऐसे लगने लगा मानो माता लक्ष्मी साक्षात उनके घर मे खुशियाँ लेकर आई हो। सभी ने बाल स्वरूप में दर पर पहुँची माता लक्ष्मी का स्वागत किया एवं पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दृश्य को देखकर आसपास के लोग खुशी से झूम उठे।कपड़ा बैंक "सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा" के सहयोग से जरूरतमंद घर में होगा उजाला, कपड़ा बैंक शाखा चौरई में संस्थापक हेमलता महेश भावरकर के निर्देशन में ब्लाक अध्यक्ष मोनू पवार एवं टीम द्वारा भारत माता चौक पर माँ लक्ष्मी की पूजा कर लाबानगुड़ी एवं टोला में दीपावली उपहार हर घर हो उजाला दान-दाताओं के सहयोग से दिये, लाही, बताशा, मिठाई, रंगोली, फुलझड़ी, अनारदाना, चूड़ी-बिंदी, साड़ी, पेंट-सर्ट एवं अन्य सौंदर्य सामग्री आदि उपहार स्वरूप प्रदान की गई।
जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि कपड़ा बैंक हर साल गरीब जरूरतमंदो के घर उजाला एवं खुशियाँ लाने का प्रयास करती है। कपड़ा बैंक की टीम गरीब बस्ती में जाकर दीपावली की जरूरी सामग्री का वितरण करती है।इस कार्य के लिए जनमानस एवं दानदाताओं का भरपूर सहयोग होता है। सेवा के इस पुनीत कार्य को साकार करने में मोनू पवार, दीपू सौरभ शर्मा, मिंटू साहू, सूरज राजपूत, भानु प्रताप यादव, बाबू खा गोलू मंसूरी, विशू आरिफ भाई, दद्दू मदन डेहरिया, हरीश माहेश्वरी, कमलेश कौलारे, नीलू निर्मलकर, पूजा ठाकुर, स्वति श्रीवास्तव, कमलेश धेनुसेवक, संजुल यादव, नेहा धेनुसेवक, नीलम धेनुसेवक, शिववती मौसमी ठाकुर, साधना ओकटे मुख्य रूप से उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया। प्रिया धेनुसेवक, दिया यादव, अंजलि ठाकुर, एकता सावने लक्ष्मी जी के स्वरूप में जरूरतमन्दो को उपहार भेंट किया। उपहार भेट करते वक्त मानो स्वयं माँ लक्ष्मी के हमारे घर पधारी लोगो ने आरती उतार कर पुष्पो से अभिवादन किया। चौरई की पावन धरा पर जरूरतमन्दो के चेहरे खुशियो से खिल उठें।

कपड़ा बैंक छिंदवाड़ा टीम द्वारा कुशमेली टेकरी में गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के बीच माँ लक्ष्मी स्वरूप में घर-घर जाकर दीपावली पूजा सामग्री एवं मिष्ठान वितरण किया गया। कपड़ा बैंक की टीम से आराधना शुक्ला, निर्मला घेई , ललितामनी सरवैया, निशा यादव, उर्मिला सिंह, दुर्गा पिपले, वंदना भटनागर, शिखा सूर्यवंशी, रोशनी मोहोड़, ममता बारसिया, मुस्कान काकोड़े, प्रार्थना सूर्यवंशी, स्नेहा भट्टपगार, देवांशी मोहोड़, देवंशी भावरकर, कलेक्शन प्रभारी ओम बारसिया, विनोद पटेलिया के सहयोग से लक्ष्मी जी के स्वरूप में जरूरतमन्दो को उपहार भेंट किया गया । उपहार भेंट करते वक्त मानो स्वयं माँ लक्ष्मी हमारे घर पधारी है ऐसा भावविभोर करने वाला माहौल बन गया । लोगो ने कुशमैली टेकरी छिंदवाड़ा में माता लक्ष्मी स्वरूवा का आरती उतार कर अभिवादन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर