उत्तराखंड सीएम धामी से वीआईपी गेस्ट के नाम का खुलासा करने की मांग
नयी दिल्ली - पूर्वी विनोद नगर पूर्वी दिल्ली में अंकिता भंडारी के कातिलों को फांसी दो की मांग को लेकर हनुमान मंदिर से बी ब्लॉक पार्क तक कैंडल मार्च निकाला गया जिसमे काफी तादाद है महिला ने भाग लिया , इस मार्च का आयोजन कांग्रेस पर्वतीय सेल ने किया जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड हरीश रावत, दिल्ली कांग्रेस कमेटी के प्रधान अनिल चौधरी, हरिपाल रावत, गोपाल रावत , हीरा सिंह रावत , नित्यानंद ढोंडियाल, धीरेंद्र रावत , जगदीश कुकरेती, जगदीश रावत, मामराज रावत, राजिंदर सिंह भंडारी, उमा जोशी, राधा आर्या, हंसा तिवारी, गिरिश karakoti, मन मोहन शाह, महेश चंद्रा,
देव सिंह रावत, अमर चंद , करण बुटोला, किशोर सिंह, हरिश असवाल नंदन gugtyal आदि सहित भारी संख्या में लोगों ने भागेदारी की , रास्ते में अंकिता भण्डारी के कातिलों को फांसी दो फांसी दो, के नारे लगते रहे, अंत में श्रद्धांजली सभा में हरीश रावत और अनिल चौधरी ने संबोधित किया और जब तक अंकिता भंडारी के कातिलों को फांसी नही होती संघर्ष जारी रहेगा और वीआईपी गेस्ट का नाम भी जनता जानना चाहती है। संचालन सेल के प्रधान गोपाल रावत ने किया एक मिनिट का मोन रख श्रद्धांजलि दी गई।
टिप्पणियाँ