कपड़ा बैंक के सहयोग से गरीबो के घर में होगा उजाला

 संवाददाता द्वारा ० 
छिन्दवाड़ा - कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन,छिंदवाड़ा अपनी मुख्य थीम “सेवा बने स्वभाव” के अंतर्गत विगत 14 वर्षों से लगातार निःशुल्क निःस्वार्थ भाव से जनहित में न केवल छिंदवाड़ा वल्कि ब्लाक एवं अन्य शहरों में अपने सेवा कार्य से लोगो की सेवा कार्य के लिए अग्रसर है । इस सेवा कार्य में कपड़ा बैंक की थीम पर बहुत से स्वयंसेवक एवं समाजसेवी बढ़-चढ़कर सहयोग करते है l लोगो के द्वारा दिया गया समय दान एवं आर्थिक मदद से कपड़ा बैंक निराश्रित एवं जरुरतमंदों तक सहांयता पहुँचाता है l कपड़ा बैंक विगत कई वर्षो से दीपावली में गरीब एवं जरूरतमंद लोगो की दीपावली में गरीबो एवं जरुरतमंदो की दीवाली को रोशन करने का कार्य करते आ रहा है l इसी परिपेक्ष में दिनांक गत दिवस कपड़ा बैंक की टीम ने आगामी सेवा कार्य हेतु कार्ययोजना तैयार करने के लिए इंडियन कॉफी हाउस में मीटिंग आयोजित की ।

 दीपावली के पावन अवसर जरूरतमंदों के घर खुशियों के दीप जले; इस संकल्पना को लेकर कपड़ा बैंक के सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया कि दीपावली के अवसर में जरूरतमन्दो के घर खुशियों के दीप प्रज्वलित हो इस हेतु फुलझड़ी, अनार दाने, रंगोली, दीया, तेल-बत्ती, मिठाई, साड़ी, पैंट-शर्ट, सलवार-सूट, प्रसाद सामग्री लक्ष्मी जी की प्रतिमा प्रदाय किये जायंगे l बैठक उपस्थित श्रीमती हेमलता महेश भावरकर जिला अध्यक्ष सेवा सहयोग संगठन, कपड़ा बैंक जिला महिला विंग प्रभारी सुश्री आराधना शुक्ला, श्रीमती आशा मेश्राम, कामिनी चंदेल, निशा यादव, वंदना भटनागर, अनीता शुक्ला, शोभना यादव, दुर्गा पिपले, रंजना यादव (तामिया), आकांक्षा शुक्ला, मोनिका बरसाने, मीना जाखोटिया, उर्मिला सिंह, ललिता सरवैया, खुशी पवार, अक्षत शुक्ला, एस.के.साहू, कलेक्शन प्रभारी विनोद सोनू पटेलिया, ओम बारासिया, सुरेंद्र बरखाने, सौरभ शर्मा (चौरई), डॉक्टर सिंह सर की उपस्थिति में मीटिंग का आयोजन किया गया l

 कार्यक्रम के सफल साकार रूप देने हेतु निशा यादव, डॉक्टर सिंह, उर्मिला सिंह द्वारा एक -एक हजार रुपये की राशि और वंदना भट्टनागर द्वारा सौ रूपये की राशि प्रदाय कर शुभारंभ किया गया। बैठक में सभी ने सेवा कार्यों के सफल आयोजन के लिए एवं विचार सेवा कार्य हेतु अपनी पूर्ण सहभागिता के लिए समर्थन प्रदान किया l कपड़ा बैंक जिला मीडिया प्रभारी श्याम कुमार कोलारे ने बताया कि कपड़ा बैंक से प्रेरित होकर बहुत से लोग कपड़ा बैंक के माध्यम से सेवा कार्यों में जुड़कर जनसहयोगी कार्य में जुड़ रहे है l छिन्दवाड़ा में कपड़ा बैंक के कपड़ा कलेक्शन पॉइंट में लोगो के सहयोग के लिए सामान जमा करते है l सभी दानदाता अपने नवीन एवं पहनने लायक स्थिति के अच्छे कपड़े अन्य उपयोगी सामग्री कपड़ा बैंक के नवीन कलेक्शन सेंटर में जमा कर सकते है जिससे यह सामग्री समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद के लिये प्रदान किया जा सके। वर्तमान में कपड़ा बैंक कलेक्शन प्वाइंट जिला में अन्य 10 स्थानों पर संचालित हो रहा है जिसमे दानदाताओं से कपड़े एवं अन्य सामग्री प्राप्त हो रही है ।

 जिला में कलेक्शन पॉइंट शू पैलेस फव्वारा चौक छिंदवाड़ा, बनी-ठनी नागपुर रोड चित्रकूट कंपलेक्स कामठी ज्वेलर्स के सामने, लाइक बुटीक गली नंबर 3 गुलाबरा, डीके रेफ्रिजरेशन वर्लपूल ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर गुलाबरा, बाजार एमपी ऑनलाइन मनीष कुशवाहा एटीएम के सामने कुकड़ा जगत रोड छिंदवाड़ा, हैवेल्स गैलेक्सी श्याम टॉकीज नरसिंहपुर रोड छिंदवाड़ा, हॉटस्पॉट हेलो फ्लोरा फर्नीचर के बाजू में शनिचरा बाजार छिंदवाड़ा, एमपी ऑनलाइन साहनी मल्टी प्लस सर्विस संजू ढाबा के सामने परासिया रोड छिंदवाड़ा, माँ कला केंद्र रॉयल चौक खजाना कटपीस के पास छिंदवाड़ा, कृष्णा नर्सरी डॉ बजाज के क्लिक के पास नरसिंहपुर रोड छिन्दवाड़ा में संचालित की जा रही । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"