अमेरिका मे राजस्थानियों ने बसाया है मिनी राजस्थान -रूमादेवी

० आशा पटेल ० 
/जयपुर - सामाजिक कार्यकर्ता एवं अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प डिजाइनर डॉ रूमा देवी अपने 20 दिवसीय प्रवास पर संयुक्त राज्य अमेरिका के अलग-अलग शहरों में आयोजित हो रहे कार्यक्रमो में शिरकत कर रही है।इसी श्रंखला में डॉ रूमा देवी ने अमेरिकन-भारतीयो की दूसरी एवं तीसरी पीढी़ को सांस्कृतिक परम्परा से जोङे रखने के उद्देशय को लेकर आयोजित हुए चार दिवसीय भव्य अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी कन्वेंशन (IMRC) में स्पेशल गेस्ट के तौर पर शिरकत कर सम्मेलन को अलग- अलग सत्रो में संबोधित किया।

 माहेश्वरी महासभा नॉर्थ अमेरिका (MMNA) द्वारा हयूस्टन शहर के मैरियट माक्विर्स में आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित करते हुए रूमा देवी ने कहा कि राजस्थानी-मारवाड़ी लोगों ने अमेरिका में आकर यहां पर भी मिनी राजस्थान को बसा लिया है, यह हमारी सांस्कृतिक पहचान के लिए सुखद संदेश है।इस तरह के आयोजनो से युवा पीढी़ को निश्चित रूप से अपनी परंपराओं से जुड़े रहने का अवसर मिलेगा। इस दौरान डाॅ रूमा देवी ने रिश्ते रीति-रिवाजों पर हुए अलग- अलग कलात्मक प्रतियोगिताओं में मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाकर विभिन्न क्षेत्रों के प्रवासी राजस्थानीयों को परंपराओं और रीति-रिवाजों से परिचय करवाकर उनके मनोबल को बढा़या।

इस भव्य समारोह में राजस्थान के बारह-मासी त्योहारों, राजस्थानी गीत-संगीत, घूमर की मनमोहक प्रस्तुतीयो के साथ ही खानपान भी राजस्थानी व्यंजनो का रहा,जिसमें मुख्य रूप से दाल-बाटी चूरमा व कैर सांगरी ने सभी को राजस्थान में होने का अहसास करवा दिया,कार्यक्रम में आने वाले विभिन्न सेक्टरो से जूङे लोगो को राजस्थानी कल्चर के अनुरूप शानदार झलक देखने को मिली।इस दौरान डाॅ रूमादेवी ने राजस्थानी पोशाक में राजस्थान के तौर-तरीको के बारे में प्रदर्शिनीयों के माध्यम से राजस्थान के हैंडीक्राफ्ट एवं शिल्पकलाओं से लोगों को रूबरू करवाया।

 कार्यक्रम के दौरान डाॅ रूमा देवी के साथ तारक मेहता फेम अभिनेता, कवि शैलेश लोढ़ा, भारत के कौंसुलेट जनरल ऑफ इंडिया अशीम महाजन, टेक्सास यूनिवर्सिटी की चांसलर एंड प्रेसिडेंट रीना खटूर, इक्सोरिअल बाॅयोमेड के संस्थापक कार्तिकेय बलदवा भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे, इस दौरान अमेरिका और कनाडा के कोने-कोने से आए एक हजार से अधिक लोग उपस्थित रहे। ह्यूस्टन शहर में राजस्थान के सामाजिक कार्यकर्ता व बालीवुड इंवेट डायरेक्टर राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में डाॅ रूमा देवी के सम्मान में विशेष संगीतमय आयोजन को रखा गया। इस दौरान रूमा देवी ने युवाओं के साथ समृद्ध संस्कृति, व्यंजन, परंपराओं और कलाओं को लेकर अपने अनुभव भी साझा किए।

डाॅ रूमा देवी 1 दिसम्बर से सीएटल सीटी में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत कर महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखेगी। जिसमें डाॅ रूमा रेंटन के कार्को थिएटर में आयोजित होने वाले टैलेंट राउडं में बतौर निर्णायक (जज) उपस्थित रहेगीं एवं 4 दिसम्बर को सीएटल सिटी के हयात रीजेंसी लेक वा,रेंटन में आयोजित होने वाले 10 वें वार्षिक ग्लोबल वुमेन फेस्टिवल 2022 के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मौजूद रहेगी, इस दौरान डाॅ रूमा अपने कलेक्शन के साथ फैशन शो के माध्यम से देश की शिल्पकला और हस्तकला के परिधानों को प्रमोट करने के साथ-साथ आर्ट एंड क्राफ्ट पर लेक्चर देगीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर