फिल्म 'मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे' का फर्स्ट लुक आउट

० संवाददाता द्वारा ० 
मुंबई . फिल्म के एक्टर शिवम् भारद्वाज अपनी फिल्म को लेकर बेहद ही ज्यादा उत्साहित है और दर्शकों से अपनी इस फिल्म के लिए बेहद प्यार और आशीर्वाद चाहते है। निर्देशन नवजोत पोद्दार के साथ काम कर के मुझे बहुत अच्छा लगा वह एक अच्छे निर्देशक के साथ साथ एक अच्छे इंसान है जो नए कलाकारों को बहुत सपोर्ट करते है।सिद्धि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म "मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे" का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया गया है। फिल्म के पोस्टर को देखते ही आपको एक खास अहसास होगा। फिल्म में अभिनेता आशीष सिंह बंटी और शिवम् भारद्वाज दोनों दमदार भूमिका में एक साथ मुख्य भूमिका में नजर आएँगे । 

आशीष सिंह बंटी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक खास और अहम् हिस्सा है जिन्होंने कई खास और बेहतरीन फिल्में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को दी है और अब अपनी इस फिल्म से दर्शकों के बीच एक खास किरदार और अपनी दमदार भूमिका लेकर आ रहे है। वही शिवम् भारद्वाज भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को अपनी इस फिल्म 'मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे' से खास और बिल्कुल ही हटके भूमिका के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे है।

"मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे" फिल्म के निर्माता नन्दलाल आर.पांडेय है जिन्होंने एक प्यारी और साफ़ सुथरी भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया है वही फिल्म के सह निर्माता चंद्रा एन. पांडेय है साथ ही फिल्म का निर्देशन नवजोत पोद्दार ने किया है। नवजोत पोद्दार ने फिल्म की हर एक बारीकियों पर खास नजर रखा है और फिल्म को एक खास और सबसे अलग फिल्म बनाने की पूरी कोशिश की है। नवजोत पोद्दार अपनी फिल्म को लेकर कहते है '' मेरी यह फिल्म का पोस्टर देखकर दर्शको से मुझे बेहद ही खास रिस्पॉन्स मिल रहा है। और मुझे यह देखकर बहुत ही ज्यादा यकीन हो गया है की मेरी यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लेकर आएगी। फिल्म में मेरे सभी कलाकारों ने अपने अभिनय का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ''फिल्म में आशीष सिंह बंटी और शिवम् भारद्वाज के साथ एक बहुत ही खास चेहरा दिखने मिलेगा जिनका नाम है प्रियंका पंडित। प्रियंका काफी समय के बाद भोजपुरी फिल्मों में वापसी कर रही है।

इस फिल्म के कलाकारों की बात करे तो इस फिल्म में आशीष सिंह बंटी , शिवम् भारद्वाज, प्रियंका पंडित,अनूप अरोरा,देव सिंह,जीतू शुक्ला, रूपा सिंह, पूनम वर्मा ,सुदेश कुमार सहित अन्य कई कलाकार नजर आएंगे .वही फिल्म के गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे संगीत राजेश घायल का दिया गया है और गीत लिखे है पवन मिश्रा और बाबर बेदर्दी। फिल्म की कहानी अरविन्द यादव ने लिखी है साथ ही फिल्म उस्मान अंसारी की देखरेख में किया गया है। संकलन-नवजोत पोद्दार ,गोविंद दुबे ,नृत्य-संजय सुमन, छायांकन-नयाल अली(अल्तमस),कार्यकारी निर्माता-मुकेश मण्डल, सुनील प्रजापति, पोस्ट प्रोडक्शन-प्रियंका वीडियो(मदन सिंह),प्रचारक-संजय भूषण पटियाला है।

फिल्म के एक्टर आशीष सिंह बंटी अपनी फिल्म को लेकर बताते है '' काफी समय से कोरोना की वजह से मेरा कोई फिल्म दर्शको के बीच रिलीज़ नहीं हुई है क्योंकि मैं एक अच्छे प्रोजेक्ट के साथ दर्शको का मनोरंजन करना चाहता था और अब मैं अपनी इस फिल्म के माध्यम से दर्शको का मनोरंजन करने आ रहा हूँ क्योंकि मुझे पूरा विश्वास है की यह फिल्म दर्शको का भरपूर मनोरंजन करेगी। फिल्म में मेरा किरदार भी लोगो को बेहद पसंद आएगा। ''प्रियंका पंडित के साथ मेरा अहम् कमेस्ट्री बहुत अच्छी है इस फिल्म में जो आप लोगो को बहुत पसंद आयएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर