राजस्थान सरकार की निर्यातकों को सौगात : फोर्टी ने किया स्वागत
० आशा पटेल ०
जयपुर / राज्य सरकार ने प्रदेश के निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों में भाग लेने वाली निर्यातक इकाइयों को सरकर की ओर से मिलने वाली सब्सिडी को 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है, पहले यह छूट 31 मार्च 2022 तक थी। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने योजना को संशोधित कर आगे बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों में भाग लेने वाली निर्यातक इकाइयों को 9 वर्ग मीटर तक ग्राउंड रेंट ( स्टॉल या बूथ ) के शुल्क का 50 प्रतिशत या 1 लाख रुपये तक का पुनर्भरण सरकार करेगी।
वित्तीय वर्ष में एक निर्यातक इकाई अधिकतम 2 अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों में योजना का लाभ ले सकती है। इस योजना की नोडल एजेंसी राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल होगी। काउंसिल के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा का कहना है कि सरकार की इस योजना से प्रदेश के निर्यातकों को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रोत्साहन मिलेगा। फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उद्योग मंत्री शकुंतला रावत का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि फोर्टी ने सरकार से सबसे पहले निर्यातकों को अनुदान की मांग की थी। सरकार से हमारी अपील है कि अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन करने वाले औद्योगिक संगठनों को अलग से 50 लाख रुपये तक का अनुदान मिलना चाहिए।
इसके तहत फोर्टी की ओर से केन्या के नैरोबी में अगले साल जून- जुलाई में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके लिए फोर्टी के संरक्षक सुरजाराम मील, आईसी अग्रवाल, रफीक खान, संजय अग्रवाल के दिशा निर्देशों से आयोजन समिति का गठन किया गया है। इसमें अजय गुप्ता, रवि रैला, तिरुपति कंदोई को केन्या में प्रदर्शनी के आयोजन की जिम्मेदारी सोंपी गई है।
टिप्पणियाँ