विल्डिंग में होने वाली दुर्घटनाओं को ऊषा केबल के माध्याम से कम किया जा सकता है - अमन गुप्ता
नई दिल्ली - भारत की आईएसआई और बीआईएस प्रमाणित कम्पनी ऊषा केबल इंडस्ट्रीज के ब्रॉंड ऊषा केबल ने शोलर वायर व्हाइट कॉपर केबल एवं टेफलॉन वायर और हैलोजन फ्री वायर को भारतीय बाजार में उतारा है। ऊषा केबल इंडस्ट्रीज के निदेशक अमन गुप्ता ने कहा कि हमने भारतीय मानक को ध्यान मे रखते हुए शोलर वायर व्हाइट कॉपर केबल एवं टेफलॉन वायर को भरतीय बाजार में उतारा है, टेफलॉन वायर केबल हीट रेजिस्टेन्ट होता है
इसके ऊपर की प्लास्टिक फायर प्रूफ होती है और यह किसी भी टेम्परेचर को बरदास्त कर सकती है, हैलोजन फ्री वायर किसी परिस्थिति में अगर बिल्डिंग में आग जाती है तो यह केबल आसानी से आग नही पकड़ती और धुंआ बहुत ही कम मात्रा में छोड़ता है जिसकी वजह से दम घुटने वाली समस्या में आसानी से इस केबल के माध्यम से निजात पाया जा सकता है। अमन गुप्ता ने कहा की हमारी इन केबल को इस्तेमाल करने के बाद विल्डिंग में होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है।
टिप्पणियाँ