पूर्व पार्षद मनोज महलावत ने अपने वार्ड मे किये गए कार्यों का दिया लेखा जोखा

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - दिल्ली मे एम सी डी चुनाव की सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. 7 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, लेकिन अभी तक कोई भी बड़ी राजनितिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. वहीं टिकट की चाह मे नेता जी लोग अपने अपने पार्टी दफ्तर या बड़े नेताओं के यहां चक्कर लगा रहे हैँ. वहीं कई नेताओं का अपनी पार्टि छोड़ एक दूसरे पार्टियों मे जाने का सिलसिला भी जारी है वहीं कई पार्टियां अपने पुराने कार्यकर्त्ता जिन्हे कभी पार्टी से किसी कारण वश निष्कासित कर दिया था उन्हें फिर से वापस लेने का सिलसिला भी जारी है, ताकि पार्टी और मजबूत हो सके और एम सी डी चुनाव मे उनके पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सके. वहीं कुछ नेता ऐसे भी हैँ 

जो ना तो पार्टी ऑफिस और ना हीं किसी बड़े नेता के यहां जा रहे हैँ और अपने पिछले कार्यकाल मे किये गए कार्यों की उपलब्धि गिनवा रहे हैँ. ऐसे ही एक नेता हैँ वसंतकुंज से पूर्व पार्षद मनोज महलावत. उन्होंने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मिडिया को अपने पिछले पांच सालों मे उनके द्वारा अपने वार्ड मे किये गए कार्यों को गिनवाया और कोरोना काल मे उन्होंने कैसे लोगों की मदद की उसको गिनवाया. उन्होंने बड़े हीं विश्वास के साथ कहा कि उनकी बातो पर आप बिश्वाश ना कर जनता से हमारे बारे मे पूछे. अगर जनता हमारे साथ है तो पार्टी नेतृत्व भी हमारे नामों पर विचार करेगी और उन्हें फिर से मौका देगी.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"