राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सलाहकार कोर की सदस्य बनी नसीमा खातून

० आशा पटेल ० 
छापोली ( झुंझुनू, राजस्थान  ) का गौरव बढ़ाते हुए आज राष्ट्रीय मानव द्वारा आयोग के सलाहकार बोर्ड की सदस्य नसीमा खातून को बनाया गया है। नसीमा खातून मूलतः मुजफ्फरनगर बिहार की रहने वाली हैं तथा छापोली झुंझुनू राजस्थान के एडवोकेट हंसराज कबीर से 2010 में शादी हुई। नसीमा खातून यौन कर्मियों के मुद्दों पर, अल्पसंख्यक, दलित, आदिवासियों, महिला उत्पीड़न, वंचित व हासिये से जुड़े बच्चों के मुद्दों पर काम करती हैं व सरकारों के समक्ष उनकी बात करती हैं।

नसीम को अनेक संगठनों ने सम्मानित भी किया है तथा उनको 2010 में मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं CNN IBN मीडिया समूह ने उनके असाधारण काम के लिए रियल हीरो अवार्ड मुंबई में ग्रैंड सेरेमनी करके दिया गया।इसके अलावा Unicef, UNDP, Action Aid Association, WDC(Bihar,) राजस्थान नागरिक मंच(महिला प्रकोष्ठ महासचिव), समन्वय फाउंडेशन, Women Collective, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, खादी मिशन इसके अलावा ढेरों संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहीं है।

नसीमा को अनेकों मीडिया समूह ने सम्मानित किया है इन पर मीडिया इंडस्ट्रीज के कुछ लोगों ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म, जीवन संघर्ष पर DD National, & TV, UNI, Alzajeera Arbia तथा अनेकों अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन स्तर पर खबरें भी प्रकाशित होती रही। वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर की मासिक मैगजीन जुगनू(हस्त लिखित) भी पब्लिश करती हैं इसमें 4 प्रदेशों के बच्चे लिखते हैं इसमें वंचित व हासिये तबकों के बच्चे लिखते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"