डाक्टर अनिल प्रकाश जोशी दिल्ली में नागरिक सम्मान से सम्मानित
नयी दिल्ली - अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरणविद्, पद्मभूषण ,पद्मश्री एवं अनेकों राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित डाक्टर अनिल प्रकाश जोशी जो जन जागरण हेतु 67वर्ष की आयु में मुम्बई से देरादून (सागर से शिखर )तक साइकिल यात्रा पर हैं , दिल्ली आगमन पर , गढ़वाल हितैषिणी सभा अध्यक्ष अजयसिंह बिष्ट की अध्यक्षता में गढ़वाल भवन दिल्ली में नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया ,डा॰ जोशी को सम्मानित कर सभा स्वयं को गौरवान्वित महसूस करती है।
हम सबके लिए गौरव का विषय है कि सभा के शताब्दी वर्ष में एक महा विद्वान मनीषी जिन्होंने अपना पूरा जीवन मानव सेवा, सृष्टि मात्र के लिए न्योछावर कर दिया है , गढ़वाल हितैषिणी सभा को उनका स्वागत अभिनन्दन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हमारा कर्तव्य है कि उनके अभियान "प्रगति से प्रकृति पथ" को हम जन जन तक पहुंचाने का संकल्प करें और अपने एक गिलहरी प्रयास से इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें ।
टिप्पणियाँ