शिक्षित व्यक्ति कोई एक अशिक्षित व्यक्ति को शिक्षित करे तो देश- समाज साक्षर हो जाता है

० ओम पीयूष ० 
नयी दिल्ली : हर वन टीच वन यह एक अफ्रीकी - अमेरिकी कहावत है। इससे कोई भी समाज- देश साक्षर हो जाता है। कहने का तात्पर्य यह कि हर शिक्षित व्यक्ति कोई एक अशिक्षित व्यक्ति को शिक्षित करे तो अतिशीघ्र देश- समाज साक्षर हो जाता है। इसी मूल मंत्र को अपना आदर्श मानकर लोक सारंग फाउंडेशन की निदेशक रश्मि शर्मा ने एम ए, बी एड की डिग्री हासिल करने के बाद मनसा वाचा कर्मणा इस आदर्श वाक्य को अमल में लाने का संकल्प लिया और वह इस निराले कर्म पथ पर आगे बढ़ चलीं। मानव कल्याण के इस पुनीत काम में वह निरंतर अपने कदम आगे बढ़ा रहीं हैं। मिसालें एक नहीं अनेक हैं, जिनसे वह अपनी सक्रिय भागीदारी वक़्त के पन्नों पर अंकित करने का अहसास सहज ही करा देती है
बाल दिवस पर राजा पुरी में झुग्गी में रहने वाले मासुम बच्चो को उपहार दे कर बाल दिवस मनाया | आज भी हमारे आस पास ऐसे अनगीनत बच्चे हैं जो स्कूल नही जा रहे | आज के बच्चे कल का भविष्य होंगे,बच्चे एक राष्ट्र की असली ताकत और समाज की नींव हैं लेकिन सच्चाई तो यह है कि आज भी देश में हजारों लाखों बच्चे बाल मजदूरी में लिप्त हैं। उन्हें उनका शिक्षा का अधिकार नहीं मिल पा रहा है। बाल श्रमिक , बाल मजदूरी की समस्या हर राज्य में व्याप्त है। छोटे बच्चों से मजदूरों की तरह कारखानों, दुकानों, होटलों आदि में काम करवाया जा रहा है।इस बाल दिवस पर हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हमसे जैसा भी संभव होगा, हम बाल शोषण व बाल मजदूरी को रोकेंगे। वंचित बच्चों को शिक्षा दिलाने की हर संभव कोशिश करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ