टाटा हिताची की दमदार और भरोसेमंद माइनिंग मशीनों की प्रदर्शनी

० संवाददाता द्वारा ० 
टाटा हिताची भारत की सर्वप्रमुख निर्माण मशीनरी कंपनियों में एक और सबसे बड़ी उत्खनन उपकरण कंपनी है। यह टाटा मोटर्स और जापान की हिताची कंस्ट्रक्शन मशीनरी (एचसीएम) का संयुक्त उद्यम है। एचसीएम से यह साझेदारी 1984 से है और आज यह भारत का सबसे लंबी अवधि का संयुक्त उद्यम है। कंपनी के उत्पादन केंद्र धारवाड़ और खड़गपुर में हैं और पूरे देश में 250 से अधिक ग्राहक सेवा संपर्क केंद्र हैं। 1961 में टाटा इंजीनियरिंग एण्ड लोकोमोटिव कंपनी (टेल्को) के निर्माण उपकरण प्रभाग के रूप में कंपनी का गठन किया गया। आज कंपनी के पोर्टफोलियो में मिनी एक्सकेवेटर, कंस्ट्रक्शन एक्सकेवेटर, माइनिंग एक्सकेवेटर, बैकहो लोडर, व्हील लोडर और डंप ट्रक के अलावा अटैचमेंट, पार्ट्स की बड़ी रेंज़ और एक्सपर्ट सर्विस सॉल्यूशन हैं।
कोलकाता : टाटा हिताची ने जापान की हिताची कंस्ट्रक्शन मशीनरी के सहयोग से अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी पेश करते हुए भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर और माइनिंग सेक्टर में अग्रणी भूमिका निभाई है।
कंपनी आईएमएमई 2022 में भाग ले रही है और हिताची के दमदार माइनिंग एक्सकेवेटर मॉडल ZX 870H-5G और नई पेशकश स्वदेशी व्हील लोडर ZW225-6 प्रदर्शित करेगी। इसके अलावा ड्रम कटर मॉडल केडीसी 45, क़्विक कपलर मॉडल रेंज 11 जैसे अटैचमेंट और फिर माइनिंग मशीनरी के पार्ट्स भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

पैरेंट कंपनी - हिताची कंस्ट्रक्शन मशीनरी कंपनी लिमिटेड, जापान - माइनिंग एक्सकेवेटर और रिजिड डंप ट्रकों की टेक्नोलॉजी को लगातार बेहतर बना रही है। आईएमएमई 2022 प्लैटफॉर्म पर अपनी इन क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए टाटा हिताची ईंधन खपत अनुकूलन (एफसीपी) तकनीक युक्त उच्च क्षमता वाले इलेक्ट्रिक ड्राइव डंपर - 190T (EH3500AC-3) और ईएक्स-7 सीरीज़ के बड़े माइनिंग एक्सकेवेटर के बारे में जानकारी देगी। टाटा हिताची के प्रबंध निदेशक संदीप सिंह ने टाटा हिताची पवेलियन में बताया, ‘‘आईएमएमई में हमारे हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर ZX 870H और व्हील लोडर ZW225 पेश कर हम माइनिंग सेक्टर में अपनी बेजोड़ क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही हमारे माइनिंग अटैचमेंट्स और पार्ट्स प्रदर्शित किए हैं।

उन्होंने बताया, “टाटा हिताची हमारे ग्राहकों के खनन कार्यों के लिए सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय भागीदार रहा है। इसकी वजह हमारी बहुत टिकाऊ और लाभदायक मशीनें, विश्व स्तरीय सेवा समाधान देने की हमारी क्षमता के साथ। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर