द वाय : बॉलीवुड की मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म
० योगेश भट्ट ०
मुंबई : मधु जी एम और डॉ अजित द्वारा सहनिर्मित रॉकेट फिल्म्स के बैनर तले निर्मित एक मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म 'द वाई'। दक्षिण में जीरो-मेड इन इंडिया; का निर्देशन करने वाले गिरिदेव राज ने द वाय व्दारा बॉलीवुड में अपनी पहली हिंदी फिल्म का निर्देशन किया है। दक्षिण भारत के फिल्म निर्देशक गिरिदेव राज की पहली बॉलीवुड हिंदी फिल्म, द वाय; जल्द ही सिनेमाघरों के बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है।इस पर वरिष्ठ पत्रकार तथा फिल्म लेखक, निर्देशक करण समर्थ ने अपनी राय देते हुए कहा कि, हांल ही देशवासियों को यह अहसास हुआ है कि आज तक हमें बॉलीवुड फिल्मों के माध्यम से मनोरंजन और अभिव्यक्ति स्वतंत्रता के नाम पर जो ग़लत दर्शाया जा रहा था और छुपे अजेंड़े के तहत हिन्दू धर्म तथा संस्कृति के विरुद्ध कहानीयां तथा झुठे संदर्भ प्रस्तुत किए जा रहे थे। लेकिन उसी वक्त दक्षिण भारतीय सिनेमा व्दारा भारत की सही संस्कृति को दर्शाछे हुए अपनी सभ्यता को संजोकर रखा गया है।
इसलिए जितने अधिक दक्षिण भारतीय फिल्मकार बॉलीवुड में हिंदी फिल्मों का निर्माण करते हैं, उतनी हमारी संस्कृति की रक्षा और उसका प्रचार अधिक सक्षमता से होंगी। इसलिए हमें ऐसी फिल्मों का समर्थन करना चाहिए, ऐसा हमारा मानना है। ज़ी म्यूजिक ने अपने यूट्यूब चैनल में द वाई; फिल्म का गाना...बेपनाह; रिलीज किया है और जिसे दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है। इस फिल्म के पोस्टर बहुत ही रोचक तथा रचनात्मक लग रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर आश्चर्यजनक है और पूरे भारत के सिनेमाघरों में धूम मचा रहा ह।
टिप्पणियाँ