वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मान पत्र स्मृति और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया
० योगेश भट्ट ०
हरिद्वार = उत्तराखंड पत्रकार यूनियन जिला इकाई हरिद्वार का शपथ ग्रहण समारोह व जिला अधिवेशन विधिवत संपन्न हुआ। जनपद हरिद्वार की टीम बधाई की पात्र है। जनपद हरिद्वार के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने जो जलवा दिखाया है वह वास्तव में तारीफ के काबिल रहा।जनपद हरिद्वार के जिला सम्मेलन में हरिद्वार से लेकर काशीपुर और आसपास के सभी पत्रकार जुटे । कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के युवा काबीना मंत्री सौरव बहुगुणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। पत्रकारों की समस्याएं सुनी और भरोसा दिलाया कि हर संभव सहायता जो भी उनके स्तर से होगी वह पत्रकारो के लिए करेंगे।
हरिद्वार = उत्तराखंड पत्रकार यूनियन जिला इकाई हरिद्वार का शपथ ग्रहण समारोह व जिला अधिवेशन विधिवत संपन्न हुआ। जनपद हरिद्वार की टीम बधाई की पात्र है। जनपद हरिद्वार के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने जो जलवा दिखाया है वह वास्तव में तारीफ के काबिल रहा।जनपद हरिद्वार के जिला सम्मेलन में हरिद्वार से लेकर काशीपुर और आसपास के सभी पत्रकार जुटे । कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के युवा काबीना मंत्री सौरव बहुगुणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। पत्रकारों की समस्याएं सुनी और भरोसा दिलाया कि हर संभव सहायता जो भी उनके स्तर से होगी वह पत्रकारो के लिए करेंगे।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों से उनके संबंध उनके दादा और पिता जी के जमाने से हैं और पत्रकारों का सम्मान करते हैं क्योंकि पत्रकार ही थे जिन्होंने उनके दादा हेमंती नंदन बहुगुणा और फिर पिता विजय बहुगुण को राजनीति के शिखर तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की मान्यता, पेंशन, स्वास्थ्य सुविधा और कॉरपस फंड को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता कर कोशिश करेंगे की इन सभी का लाभ उत्तराखंड के हर पत्रकार को मिले। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रवि बहादुर ने भी पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करने की बात दोहराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर ललित आनंद गिरि महाराज महंत भारत माता मंदिर हरिद्वार ने की और कार्यक्रम में महंत रवींद्र पुरी महाराज भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पत्रकारों के बीच सौरभ बहुगुणा का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया और सौरव बहुगुणा जी ने कहां कि आज उन्हें पत्रकारों और संतों का आशीर्वाद जन्मदिन पर पहली बार एक साथ मिला है इसके लिए वह तहे दिल से संत समाज व पत्रकार समाज का आभार व्यक्त करते हैं। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की जनपद हरिद्वार इकाई के भव्य और गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह एवं यूपीयू देवभूमि रत्न अवॉर्ड समारोह में 30 साल से अधिक समय से पत्रकारिता करने वाले वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मान पत्र स्मृति और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
हरिद्वार प्रेस क्लब मैं आयोजित भव्य कार्यक्रम के लिए जनपद हरिद्वार के समस्त पत्रकारों का मन से आभार व्यक्त करता हूं। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष महामंत्री की मौजूदगी के लिए आभार व्यक्त करता हूं। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई के मजबूत स्तंभ और अध्यक्ष ठाकुर रविंद्र सिंह , महामंत्री दीपक प्रजापति और कोषाध्यक्ष आशीष धीमान का मन की गहराइयों से सम्मान व्यक्त करते हुए उम्मीद करता हूं कि जिस संकल्प को लेकर के उत्तराखंड पत्रकार यूनियन कार्य कर रही है उसको पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे और मजबूती के साथ उत्तराखंड में पत्रकारों की समस्याओं के लिए संघर्ष करेंगे।
गरिमामय कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एक बार फिर से जनपद हरिद्वार इकाई के सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई और कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए देहरादून से प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष ध्यानी, प्रचार मंत्री शूरवीर सिंह भंडारी, प्रदेश सचिव सुशील रावत, संगठन मंत्री विनोद पुंडीर, कार्यकारिणी सदस्य तिलक राज, गढ़वाल मंडल प्रभारी संजय किमोठी, जनपद देहरादून इकाई के महामंत्री योगेश रतूड़ी के साथ ही अन्य सदस्यों का भी तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
टिप्पणियाँ